Breaking News

शासकीय महाविद्यालय कोतमा में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

भालूमाड़ा—- शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्ष के रूप में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण का संदेश दिया। साथ ही छात्रों द्वारा किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया वहीं सभी छात्रों ने आह्वान किया है कि अपने घरों आसपास खेत खलियान में यदि जगह है तो वहां पर भी वृक्षारोपण किया जाए

वर्तमान समय पर हम सबके लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यंत ही महत्वपूर्ण है वही इस विषय पर महाविद्यालय के प्रोफेसर ने भी छात्रों को पर्यावरण के संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान किए।
उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरूष कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंचमसिंह कवड़े व डॉ अनीता तिवारी के निर्देशन में किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक मो. मोबीन, स्वयंसेवक राहुल सिंह, छविकांत मिश्रा, नरेंद्र मेहरा, पारस चौधरी, मीना रेदास, निशा सिंह की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त स्टॉफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …