Breaking News

ध्वनि प्रदूषण करने वालो के खिलाफ यातायात पुलिस सख्त

जनपद भर में अभियान चलाकर काटे गए 150 से अधिक चालन

घर के गार्जियन भी अपने बच्चों को समझाए ध्वनि प्रदूषण यंत्र बच्चे अपने वाहन में मत लगवाए– रामसेकवक गौतम (एसपी ट्रैफिक)

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। शहर में ध्वनि प्रदूषण करने वालो के खिलाफ यातायात पुलिस पिछले कई दिनों से अभियान चला कर प्रेशर हार्न, मोडिफाइड साइलेंसर, सायरन, हूटर लाकर सड़को पर ध्वनि प्रदूषण करने वालो के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल रखा था आज इस अभियान का आखरी दिन था पूरे दिन ट्रैफिक पुलिस सड़को पर अभियान चलाती रही लेकिन ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन सड़को पर कम दिखाई दिए इसकी वजह भी साफ है एसएसपी डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक श्री रामसेवक गौतम के आदेश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिन्हाल ने पूरे जनपद में प्रेशर हार्न लगाकर दो पहिया चार पहिया बस ट्रक आदि वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया पकड़े गए लोगो के प्रेशर हार्न मोडिफाइड साइलेंसर,हूटर,सायरन उनकी गाड़ियों से उतरवाए साथ ही सैकड़ो लोगो के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण में चालान की कार्यवाही भी की गई। जिसकी वजह से पूरे जनपद में बड़ा संदेश गया तमाम लोगो ने इस अभियान के डर से अपने वाहनों से ध्वनि प्रदूषण यंत्र खुद उतरवा लिए अभियान के आखरी दिन यातायात पुलिस के द्वारा खजांची चौराहा, असुरन चौराहा, पादरीबज़ार चौराहा आदि इलाको में बड़े स्तर पर दो पहिया चार पहिया वाहनों में लगे प्रेशर हार्न, मोडिफाइड साइलेंसर हूटर, सायरन उतरवाए गए सभी का ध्वनि प्रदूषण में चालान किया गया साथ ही दो पहिया चार पहिया वाहनों को भी चेक किया गया दो पहिया वाहन चलाते समय जिसने भी हेलमेट नही पहना था उनका चालान किया गया चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट के मिले उनका भी चालान किया गया यातायात पुलिस ने दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठ कर चलने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किया। करीब 150 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। वही इस संबंध में एसपी ट्रैफिक श्री रामसेकवक गौतम ने बताया कि पिछले कई दिनों से पूरे जनपद में प्रेशर हार्न मोडिफाइड साइलेंसर हूटर सायरन लगाकर चलने वालों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई है साथ ही मेरी उन माता पिता से भी अपील है कि अपने बच्चों के वाहनों में प्रेशर हार्न मोडिफाइड साइलेंसर लगाने से मना करे कम उम्र के लड़कों को बाइक मत दे ये सड़को पर बाइक लेकर स्टंट करते है और अपनी जान जोखिम में डालते है यातायात पुलिस तो अपना काम कर रही है लेकिन घर के मुखिया को भी चाहिए कि वो इन सब बातों का ध्यान रखे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …