Breaking News

तीसरी लहर से बचाव के लिए किया गया जन-जन को जागरूक।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। हर तरफ कोरोना वायरस संक्रमण की आसन्न तीसरी लहर के बारे में चर्चा हो रही है, जिसकी भारत में जल्द ही आने की आशंका है। कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए आज मित्तल आई हॉस्पिटल और रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री चौक पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे लोगों में प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के साथ यह संदेश पहुँचाया गया कि यदि मास्क नहीं पहनोगे और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करोगे, तो कोरोना हो सकता है। आज बिना मास्क के घूम रहे 500 लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया गया। मित्तल आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अमित मित्तल ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ज्यादा खतरनाक आंका जा रहा है और बच्चों और महिलाओं को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। इससे बचाव के लिए जन-जन को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपनाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक होना चाहिए। यूं तो लोगों को तीसरी लहर का अंदाजा हमारे समाचार पत्रों के माध्यम से है ही , फिर भी आम जन मानस में लापरवाही देखी गई ।गुजरती हुई जनता में 60% से ज्यादे लोगों ने मास्क नही लगाया हुआ था। रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के रोट्रेक्ट मंडल प्रतिनिधि रोट रत्नेश तिवारी ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन तथा बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिन व्यक्तियों के पास मास्क, सेनेटाइजर नहीं होता, उन्हें मास्क और सेनेटाइजर भी मुहैया कराया जा रहा है। ओम डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर मुदित गुप्ता एवं डॉक्टर मुनव्वर ने व्यक्तिगत रूप से लोगों से बात की और लोगों को जागरूक किया।  रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा अध्यक्ष सुमन गुप्ता ने कहा कि आज कोविड टीकाकरण के लिए लोग स्वयं आगे आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां भी हैं। संस्था मिशन  के तहत वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। जिसमे सचिव रोट साधना भारती, उपाध्यक्ष रोट निहारिका टेबेरिवाल, कोषाध्यक्ष रोट पारुल यादव, रोट ऋषभ धार दूबे, रोट गोविंद जैसवाल, रोट आयुष अग्रवाल, रोट अलका, दिव्या, खुशी गुप्ता, शुभ्रा सिंह आदि मुख्य भूमिका में रहे।मित्तल आई हॉस्पिटल की पूरी टीम ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , और आगे भी लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया।इनमे मुख्य रूप से स्तुति दस , रूमान लारी , अजय गुप्ता ,प्रतिभा रहे।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …