Breaking News

एकला बंदे पर कूड़ा गिराए जाने का मामला नागरिकों में काफी आक्रोश।

ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन विभाग के खिलाफ लगाए नारेबाजी

आश्वासन की घुट्टी अब तक मिला है अधिकारी आकर चले जाते हैं, एनजीटी विभाग करे कार्रवाई।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। गांव हो या शहर सफाई व्यवस्था को लेकर जिस तरह नगर निगम प्रशासन इन दिनों अपना अभियान छेड़ रखा है स्वच्छता पर ध्यान दिया है लेकिन कूड़ा निस्तारण को लेकर विभाग ने अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं किया है भूमि की तलाश रजिस्ट्री का मामला अधिकारियों का निरीक्षण में उलझता जा रहा है जहां एक तरफ सफाई व्यवस्था को लेकर विभाग अपना कमरकस आए तो कूड़ा बिना ढके वाहनों पर ले जाने का कार्यक्रम जारी है इसके लिए कोई अब तक व्यवस्था नहीं किया गया है जिससे सफाई व्यवस्था और सिस्टम सुदृढ़ हो सके एक तरफ सफाई करते तो दूसरी तरफ सड़कों पर बिखरा रहता कूड़े का अंबार गुजरने वाले नागरिक को देखे जाते हैं कूड़ा गिराए जाने को लेकर नागरिकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। नगर निगम विभाग कूड़ा गिराए जाने को लेकर अस्थाई व्यवस्था कर कूड़े का निस्तारण कर रहा है विभागीय अधिकारी बंधुओं एवं शहर से बाहर भूमि की तलाश में घूमते नजर आ रहे हैं लेकिन मंजिल अभी भी दूर को से नजर आ रही है
विभागीय सूत्रों का कहना है कि लाल डिग्गी बंधा बाघा गाडा फोरलेन तो कहीं सहजनवा के आसपास किया जा रहा है। हालांकि विभाग का दावा है कि उनकी तलाश हो रही है कुछ भूमि की रजिस्ट्री हो गई हैं कुछ रजिस्ट्री बाकी है बस यही कहा जा रहा है। आज राप्ती पुर से सटे एकला बंदे पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण वासियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया क्योंकि कई किलोमीटर तक गंदगी का अंबार फैला हुआ है बदबू इतना अधिक करता है कि पैदल चलना मुश्किल है इतना गुस्सा नागरिकों की नगर निगम प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की है इस संबंध में ग्राम प्रधान का बहरामपुर क्षेत्र के सत्यम साहनी का कहना है कि कूड़ा इतना अधिक गिरा जाता है गंदगी फैल रही है नगर निगम ने सिर्फ खाली 10 वर्षों से आश्वासन की घुट्टी पिलाया है जिला प्रशासन के भी अधिकारी आए हैं और आश्वासन देकर चले गए हैं लेकिन उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि इस स्थान पर कूड़ा नहीं गिरना चाहिए यदि इसके बावजूद नहीं मानेंगे तो हम लोग घेराव करने के लिए बाघ होंगे
वही बड़गो क्षेत्र के ग्राम प्रधान इंद्रासन ने कहा कि हम लोग इतना परेशान हैं कि नागरिक हम लोग को भी रहे हैं विभाग पूरा गिराने में अपना पूरी भूमिका निभा रहा है सिर्फ आश्वासन का कोरम करते हैं पूरा इस से काम नहीं चलेगा उन्होंने एनजीटी विभाग से अनुरोध करते हुए कहा कि सिटी के अंदर कूड़ा ना गिराया जाए एनजीटी विभाग से अनुरोध करते हुए कहा कि शहर के अंदर पूरा नहीं गिरना चाहिए गंदगी से बीमारी पड़ेगी विभाग कूड़ा गिरा रहा है उनके प्रति कार्रवाई की जाए क्योंकि शहर अपना है हम लोग को साफ चाहिए कि नहीं एकला बंधा हो या लाल डिग्गी यह भी शहर के अंदर आते हैं ऐसी स्थिति में विभाग तत्काल अपनी कोई व्यवस्था करें । प्रदर्शन करने वाले में दुर्गेश निषाद, बीडीसी रुद्र प्रताप पवन कुमार विशाल यादव ईश्वरलाल रुदल मुन्ना पासवान पंकज कुमार भोलू सिंह राजेंद्र यादव मनीष कुमार शैलेंद्र यादव मोहन मझवार शैलेश गुड्डू रामसमुझ भोनू पांडे यमुना पासवान भोला निषाद सहित कई नागरिक उपस्थित थे। अगर अभी भी समय रहते विभाग इस पर गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले समय में काफी दैनिक स्थिति हो जाएगी।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …