Breaking News

नीलगाय से टकराकर खाई में गिरा चौकी प्रभारी का वाहन

मुदस्सिर हुसैन।। IBN NEWS

पटरंगा थाना क्षेत्र के मखदूमपुर डबल नहर के पास हुआ हादसा

मवई अयोध्या/ मवई पटरंगा संपर्क मार्ग पर बुधवार की रात पटरंगा थाना के चौकी प्रभारी थाने से किसी काम को निपटा कर मथुरा का पुरवा चौकी आ रहे थे कि रास्ते में मखदूमपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर के पास रात में किसी जानवर से टकराकर उनका वाहन नीचे खाई में जा गिरा जिससे वह घायल हो गए हैं।
बता दें कि पटरंगा थाना क्षेत्र के हाईवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव किसी कार्य से पटरंगा थाना बुधवार की रात को गए थे अपना काम पूरा करते करते उनको रात में 1:00 बज गया।उसके बाद वह पुनः चौकी पर जाने के लिए रात में ही अकेले बोलेरो से निकल पड़े।रास्ते में पटरंगा थाना क्षेत्र मखदूमपुर गांव के पास से निकली शारदा सहायक नहर के पास पहुंचते ही नीलगाय से उनका वाहन टकरा गया और अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा उस गहरी खाई में पानी भी भरा हुआ था।लेकिन उसमें झाड़ी होने के कारण वाहन उस पर फंस गया था उसके बाद भी उनकी गाड़ी का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया था।

घटना की जानकारी थाने के अन्य पुलिस कर्मियों को हुई तो मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए और किसी प्रकार चौकी प्रभारी को उसमें से बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी मवई ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चौकी वापस चले गये।क्रेन बुलाकर रात में ही बोलेरो को बाहर निकलवा कर चौकी पर लाया गया।
चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि रात में अचानक नीलगाय आकर टकरा गया जिससे अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में जा गिरी।फिलहाल प्राथमिक उपचार सीएचसी मवई में करवाया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भारत की सीमाएं हुई सुरक्षित:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …