Breaking News

इटावा पुलिस ने हाइवे लूट का किया खुलासा,लूट करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

 

रिपोर्ट:-अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा।

इटावा:- जनपद में दिनांक 30.03.2022 को वादी विशाल अर्याल पुत्र वासुदेव अर्याल निवासी वार्ड नं0 09 मदन पोखरा थाना प्रभास जनपद पाल्पा, नेपाल द्वारा थाना सैफई पुलिस को सूचना दी गयी कि दिनांक 29.03.2022 को जब वह ग्रेटर नाएडा स्थित अपनी बहन के घर से सोनाली बार्डर नेपाल की ओर अपनी टोयोटा इटियोस कार ग्रे कलर गाडी नम्बर DL 01 Z 5291 से जा रहा था इसी दौरान एक अज्ञात राहगीर द्वारा यमुना एक्सप्रेस- वे पर लखनऊ जाने की कह कर लिफ्ट मांगी , लिफ्ट देने के उपरान्त जब में लखनऊ पहुचा तो उक्त व्यक्ति बाराबंकी जाने की बात कही गयी, जब मैं बाराबंकी पार करने के बाद टौल टैक्स पर पहुंचा तो उक्त व्यक्ति द्वारा मेरी कनपटी पर पिस्टल लगाकर गाडी रुकवाया गया एवं वहॉ पहले से मौजूद अपने दो अन्य साथियों को गाडी में बैठाकर मेरे साथ मारपीट कर हाथ , मुंह बांधकर मुझे गाडी में पीछे डाल दिया और मेरे मोबाइल,आधार कार्ड, 02 लाख रुपयों से भरा बैग एवं अन्य जरुरी कागजात मुझ से छीन लिये थे । और उक्त बदमाशों द्वारा मेरी कार चलाकर लखनऊ- एक्सप्रेस- वे पर आगरा की ओर चल दिये। इसी दौरान गाडी में डीजल कम होने पर एक्सप्रेस- वे स्थित किलोमीटर नम्बर- 104 पर लगे पेट्रोल पम्प डीजल डलवाने लगे तो मेने मौका पाकर अपने हाथ व मुंह खोल गाडी से उतरकर शोर मचाया कि ये लोग बदमाश है और मेरी गाडी व पैसे छीन लिये है । इसी मौका पाकर उक्त बदमाश मेरी गाडी छोडकर भाग गये थे । वादी की सूचना के आधार पर थाना सैफई पर मु0अ0स0 52/22 धारा 342,394 भादवि बनाम 03 अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
उक्त लूट की घटना के प्रकरण पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना सैफई से पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
गिरफ्तारी का विवरण-
पुलिस टीम लूट की घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी दौरान कल दिनांक 31.03.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है विलिन्दा पुल नहर से हाइवे की तरफ नहर किनारे खडा है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुची तो पुलिस को देखकर बम्बा किनारे कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास करने लगा । पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त को पकड लिया गया ।
अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 पिस्टल, 06 जिंदा कारतूस, 01 आधार कार्ड व 1,35,500/- रूपये बरामद किये गये । बरामद पिस्टल के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा ।

पुलिस पूछताछ-
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.03.2022 को यमुना एक्सप्रेस-वे के नोयडा स्थित जीरो प्वाइंट से उसने एक टोयाटा ईटीयोस चालक से लिफ्ट मांगी थी एवं बाराबंकी पहुचनें पर अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर गाडी चालक के साथ मारपीट कर उससे 02 लाख रुपये,मोबाइल, आधार कार्ड आदि सामान छीन लिया था और लखनऊ से आगरा की तरफ आते हुए गाडी में डीजल डलवाते समय पेट्रोल पम्प पर गाडी मालिक द्वारा शोर मचाने पर हम लोग पैसों से भरा थैला व छीना हुआ अन्य सामान लेकर जंगल की ओर भाग गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त-

 

1. आसिफ सैफी पुत्र शाहबुद्दीन सैफी निवासी ब्रह्रापुरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त सैफी पुत्र साहबुद्दीन सैफी निवासी ब्रह्मापुरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर
1. मु0अ0सं0 126/2018 धारा 363/364 ए आईपीसी थाना भजनपुरा नई दिल्ली
बरामदगी-
1. 01 अवैध पिस्टल
2. 06 जिंदा कारतूस
3. 01 खोखा कारतूस
4. 1,35,500/- रुपये नगद (लूटे हुए)
5. 01 आधार कार्ड
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 52/22 धारा 342,394 भादवि थाना सैफई इटावा ।
2. मु0अ0स0 55/22 धारा 307 पुलिस मुठभेड बनाम आसिफ थाना सैफई इटावा ।
3. मु0अ0स0 56/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आसिफ थाना सैफई इटावा ।
पुलिस टीम- निरी0 तारिक खान प्रभारी थाना सैफई, व0उ0नि0 सुशील कुमार द्विवेदी प्रभारी थाना सैफई , उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 विजय कुशवाह,का0 रवनीत,का0 अंकित कुमार, का0 अजित कुमार, का0 देवेन्द्र बाबू, का0चा0 अजय कुमार।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …