Breaking News

अक्षम बच्चों को सक्षम बनाने के लिए सरकार,अनेक संस्थाएं एवं भामाशाह को आगे आना चाहिए- पप्पू लाल कीर

 

दिनेश सोनी पारोली IBN NEWS

दिव्यांग बच्चों से मिले प्रसिद्ध समाजसेवी पप्पू लाल कीर
या
अक्षम बच्चों को सक्षम बनाने के लिए सरकार,अनेक संस्थाएं एवं भामाशाह को आगे आना चाहिए। पप्पू लाल कीर।

राजसमंद। प्रसिद्ध समाजसेवी पप्पू लाल कीर श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान की ओर से संचालित जागृति उच्च माध्यमिक विशिष्ट विद्यालय में दिव्यांग बच्चों से मिले और उनके साथ सेल्फी भी ली। पप्पू लाल कीर ने बताया है कि दिव्यांगजनों को बचपन में ही शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया करा दी जाए तो उनके चेहरों पर स्थायी मुस्कान बिखेरी जा सकती है। जिन बच्चों को भगवान ने कुछ अलग बनाया है। हमारे जैसा नहीं बनाया उनके प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां है।

अक्षम बच्चों को सक्षम बनाने के लिए सरकार,अनेक संस्थाएं एवं भामाशाह को आगे आना चाहिए। दिव्यांगजनों बच्चों को रोजगार दिलवाने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए । ताकि उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाएं। मैंने अनेक बच्चों की भावना को जाना देखा उसमें से अनेक बच्चे रोजगार के लिए योग्य है। उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल जाए तो उनकी मुस्कान हमेशा के लिए रहेगी। सरकार को उनकी उच्च शिक्षा एवं आगे की पढ़ाई के लिए कदम उठाना चाहिए। ताकि उन्हें नि:शुल्क शिक्षा मिल सके।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आदर्श विद्या निकेतन परीक्षा परिणाम घोषित: विद्यार्थियों का सम्मान

  बीगोद आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीगोद के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए …