Breaking News

अयोध्या-अमृत सरोवर पर स्थित पेड़ चोरी से काट ले गए चोर, ग्राम प्रधान ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में दी तहरीर

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के असकरनपुर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर की आरक्षित भूमि से कई प्रतिबंधित हरे पेड़ चोर काट ले गए हैं।
ग्राम प्रधान आशा देवी द्वारा सोमवार को कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि ग्राम सभा के गाटा संख्या 420 जो कि तालाब खाते की आरक्षित भूमि है। जिसपर तमाम आम, महुआ, पीपल, नीम, चिलबिल, बरगद आदि के हरे वृक्ष मौजूद हैं।इस तालाब का चयन शासन द्वारा मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर बनाने के लिए किया गया है। अज्ञात चोर प्रतिबंधित और गैर प्रतिबंधित हरे वृक्ष रातो रात काटकर किसी वाहन से उठा ले गए हैं।
प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी ने बताया कि सोमवार दोपहर विकास खंड के तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक के साथ जब तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे तो पेड़ों की कटी हुई डालिया और जड़ें मौजूद थे और कई पेड़ गायब थे। बताया कि पिछले कुछ दिन पहले हुई बरसात के चलते अमृत सरोवर पर काम बंद हुआ था जिसका फायदा चोरों ने उठाया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …