Breaking News

नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग में करोना कार्यकाल में मालामाल हुए सुपरवाइजर।

 

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। कोविड-19 वर्ष 2021 वायरस महामारी के होने वाले मृत्यु परिवार से रिपोर्ट लगाने के नाम पर सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मचारी अपना खूब धंधा जोरों पर रखा इसी बीच क्षेत्रीय स्पेक्टर ने भी अपने कार्यों की भूमिका निभाई

मालूम हो कि कोविड-19 2021 के अंतर्गत वायरस महामारी में मरने वाले की संख्या प्रतिदिन घटती एवं बढ़ती रही
विभागीय सूत्रों के मुताबिक नगर निगम के जनममृतयुकार्यालय प्रमाण पत्र से जारी हुए हैं विभाग के अनुसार लगभग प्रतिदिन 50 से 56 के बीच में औसत रहा ऐसे में एक महीना 30 दिन के अंदर आंकड़ा जोड़ा जाए तो 1680
एकहजारछेसौअसी होगी इनके रिपोर्ट के नाम पर क्षेत्र सुपरवाइजर ने अपनी मनचाहा धन दोहन किया जिसकी चर्चा नगर निगम में जोरों से रही है
70 वार्डों के सुपरवाइजर ने की करो ना कार्य काल में मृतक परिवार के मृत्यु प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट अपने ना जाकर अपने चहते व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में मकानों में जाकर पूछताछ करते रहे उसी के आधार पर अपनी रिपोर्ट की संस्तुति दिए क्षेत्र में सुपरवाइजर का नाम काम करे कोई और और रिपोर्ट कोई और दे सुविधा शुल्क के नाम पर बराबर की हिस्सेदारी लगती थी जिसकी चर्चा नगर निगम में जोरों से चल रही है
एक बाहरी व्यक्ति अगर आवेदन पत्र जारी करता है विभागीय रिपोर्ट के नाम पर गुरु दक्षिणा क्षेत्र में सुपरवाइजर के पास पहुंचा तो पूछताछ के नाम पर उसकी जेब गर्म तब जाकर एक हफ्ते बाद उसको अपना प्रमाण पत्र मिलता था
भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक एक प्रमाण पत्र की रिपोर्ट पर ₹200 उनका फिक्स था जिसकी चर्चा क्षेत्र में रही इसके मुताबिक 70 सुपरवाइजर को जोड़ दिया जाए लाखों रुपया का बंदरबांट हो चुका
वैसे तो प्रतिदिन वेतन के अलावा क्षेत्र में रिपोर्ट के नाम पर अच्छी खासी अपनी सुविधा शुल्क का धंधा चल रहा है जिसमें तीन से चार लोगों का गोल है जो इसके कार्यों का अंजाम देता है
इसके अलावा कार्यालय के बाहर जो व्यक्ति हैं उनकी बातों को छोड़ दिया जाए क्षेत्र के सुपरवाइजर का यह हाल है तो बाहरी का क्या कहना
देखना है कि क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं सफाई इंस्पेक्टरों के प्रति विभाग क्या कार्रवाई करता है।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …