Breaking News

डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति की बैठक अहरौरा बांध पर हुई सम्पन्न

किसानों के बैठक में नपाप ईओ, एक्सियन, एसडीओ, जेई मौजूद रहे।

मीरजापुर। डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति की बैठक अहरौरा बांध विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई सम्पन्न।

किसानों के बैठक में उपजिलाधिकारी चुनार के निर्देश पर अहरौरा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अमृता सिंह भी बैठक मे उपस्थित रहीं और सिंचाई विभाग के एक्सियन, एसडीओ केके सिंह, जेई ओमप्रकाश राय की उपस्थित में नहरे के संचालन के साथ-साथ इन सभी समस्या,

गड़ई प्रणाली के समस्त नहरो का संचालन 1 जनवरी 2025 से किया जाएगा, मेन कैनाल नहर का संचालन 28.12.2024 से आनंदीपुर व धुरिया माइनर को पानी दिया जाएगा और 1 जनवरी 2025 से मेन कैनाल में धुरिया माइनर के नीचे पानी देना सुनिश्चित किया गया है।

14 जनवरी 2025 से पट्टीहटा माइनर को पानी दिया जाएगा। रवि फसल की सिंचाई के बाद अहरौरा बांध के गड़ई का गेट व मेन कैनाल का मुख्य गेट का निर्माण करा दिया जाए सीपेज की समस्या समाप्त हो जाएगी। धुरिया माइनर के पटरी पर मिटटी भराई का कार्य कराया जाए। खेमईपुर माइनर व कंचनपुर माइनर का लाइनिंग का कार्य कराया जाए।

पट्टी हटा माइनर क्षतिग्रस्त जहां है मरम्मत कराया जाए। मुगलसराय राजबाहा के गेट का निर्माण कराया जाए।धुरिया माइनर आनंदीपुर माइनर में नगर पालिका अहरौरा का गंदा पानी आ रहा है बंद किया जाए। भागवत ब्रांच नहर में धुरिया सोनकर बस्ती के पास लाइनिंग रपटा का कार्य कराया जाए।सोन लिफ्ट के पानी को खाली समय में चलाकर डोंगिया अहरौरा बांध में पानी दिया जाए।

भोका नाला में बनउली व ढेलवासपुर में सिंचाई हेतु गेट लगाया जाए व डोडहा नाला में गेट लगाकर पानी रोकने की व्यवस्था कर गुलौरी की सिंचाई कराया जाए। और किसानों ने मांग किया कि इन सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए निस्तारण जल्द से जल्द कराई जाए। इस बैठक की अध्यक्षता लल्ला सिंह व संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया

इसी दौरान भाकियू ले प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान, चौधरी रमेश सिंह संयोजक अन्नदाता मंच, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, विश्वनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, परशुराम मौर्य, शिव प्रसाद सिंह, स्वामी दयाल सिंह राम सिंगार सिंह, गोरखनाथ सिंह प्रदीप सिंह, राम राज बिंद, डॉ रामप्यारे सिंह, चूल्हन बिद, जगदीश सिंह पूर्व प्रधान, चंदन, लल्लन प्रसाद, भोला नाथ गिरी के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …