मीरजापुर।तहसीलदार चुनार योगेन्द्र शरण शाह ने गुरूवार को क्षेत्र के शेखवा गांव में स्थित मुसहर बस्ती में सौ गरीबों एव दिब्यांगो तथा बृद्धो को कंबल वितरित किया। इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा की इस ठंड गरीबों को कंबल देना अत्यंत ही पुनीत कार्य है
इस अवसर पर नायब तहसीलदार गरिमा यादव सहित कानूनगो, लेखपाल के साथ समाजसेवी डा जे एस मौर्य ,विपिन कुमार गौतम ,पूर्व ग्राम प्रधान भारत लाल मौर्य, कपिल देव मौर्य , बैरागी मुसहर मन्नू सिंह रमेश सिंह , सहित अन्य लोग उपस्थितरहे ।