Breaking News

शासन की मंशा है कि न्यायालय में लंबित वादों को तत्काल निस्तारण किया जाए – प्रशासनिक न्यायमूर्ति राजेश कुमार चतुर्थ

 

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद, खंडपीठ लखनऊ का जनपद अंबेडकरनगर न्यायालय का दौरा

अंबेडकरनगर – प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद, खंडपीठ लखनऊ राजेश कुमार चतुर्थ द्वारा जनपद न्यायालय अंबेडकर नगर के समस्त न्यायालयों का निरीक्षण किया गया । इसके उपरांत न्यायमूर्ति द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत उन्होंने न्यू सर्किट हाउस बसखारी रोड पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि शासन की मंशा है कि न्यायालय में लंबित वादों को तत्काल निस्तारण किया जाए .

 

किसी भी मजलूम, असहाय को न्याय दिलाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यथासंभव त्वरित न्याय दिलाने में असहाय लोगों की पूरी मदद की जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लंबित वादों का निस्तारण करते हुए असहाय लोगों की पूर्ण मदद की जाए। उन्होंने जनपद के न्याय प्रक्रिया को सराहते हुए कहां की इस जनपद में न्यायालय प्रक्रिया की व्यवस्था अन्य जनपदों से अच्छी देखने को मिला , इस जनपद में अन्य जनपदों से अच्छी व्यवस्था के साथ न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे ही पूर्ण निष्ठा के साथ आम जनमानस को न्याय दिया जाए, उन्होंने कहा कि कई वर्षो से लंबित वादों को तत्काल निस्तारित किए जाने का कार्य निरंतर चलता रहे, जिससे लोगों को न्याय पाने में कोई दिक्कत ना हो।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …