बीगोद– भारतीय किसान ने रीति नीति बारे में चर्चा कर किसान संघ जनसंपर्क कर विस्तार करने पर विचार किया। साथ ही गोपाष्टमी पर्व मना कर भैरू नाथ मंदिर परिसर में लापसी बनाकर चामुंडा माता गौशाला में गायों को लापसी खिलाकर कृष्ण भगवान से लंपी रोग से निजात दिलाने की प्रार्थना की। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष श्याम लाल सुथार सीताराम गुर्जर ओम व्यास जिला विद्युत प्रमुख श्याम लाल खटीक राजकुमार सुथार मनीष आगाल दुर्गा शंकर नायक उमेश वैष्णव मोहम्मद अली अर्जुन सोनी फुरकान आदि मौजूद थे।
(फोटो कैप्शन -गौशाला में लापसी खिलाते)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग
