Breaking News

पुलिस जवान शहीद ओंकार रायका की पत्नी और बच्ची से मिले पूर्व जिला प्रमुख

 

बीगोद –राजकीय दायित्व का निर्वहन करते हुए शहीद हुए समीपवर्ती ककरोलिया घाटी पंचायत के छोहली ग्राम निवासी शहीद पुलिस जवान ओंकार रायका की पत्नी सीमा रायका एवं 5 वर्षीय पुत्री से पूर्व जिलाप्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ ने मुलाकात कर ढांढस बंधाया।

शहीद ओंकार रायका की पत्नी सीमा रायका ने पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ को अब तक राजस्थान सरकार द्वारा दी गई सहायता पर संतुष्टि जताई पूर्व जिलाप्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ ने शहीद की पत्नी और बच्ची को ढांढस बंधाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शहीद ओंकार रायका के संबंध में विशेष रुचि लेकर परिवार को सहयोग प्रदान किया गया है एवं भविष्य में भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा। (फोटो कैप्सन– पूर्व जिला प्रमुख धागड ने शहीद जवान परिवार को ढाढस बंधाया)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

क्षैत्रीय विधायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभिनंदन किया

बीगोद- बुधवार को क्षैत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर …