Breaking News

अभियान चलाकर शहर में डग्गामार बसों के खिलाफ की जा रही है कड़ी कार्रवाई।

फलमंडी से हर्बर्ट बंधे तक अभियान चला कर 20 ट्रको और 100 से अधिक वाहनों पर हुई कार्यवाही।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर।शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से कैसे चले ये एक बड़ा सवाल है यातायात पुलिस दिन भर जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर जूझती दिखाई देती है लेकिन डग्गामार बसों ऑटो टेम्पू के संचालन को रोकने और सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले ठेला खोमचा लगाने वालों के खिलाफ न तो नगर निगम और न ही स्थानीय पुलिस इन पर कोई प्रभावी ढंग से कार्यवाही करती है नगर निगम और स्थानीय पुलिस ठेला खोमचा
और जो लोग अपनी दुकान के बाहर समान निकाल लेते है अगर इनके खिलाफ भी कार्यवाही करे तो काफी हद तक जाम से मुक्ति मिल सकती है लेकिन न स्थानीय पुलिस और न ही नगर निगम इन लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही करता है यही वजह है कि ज्यादातर चौराहो के पास अतिक्रमण करने वालो की वजह से जाम की समस्या पैदा होती रहती है उच्चाधिकारियों को इसपर विचार करने की आवश्यकता है। यातायात पुलिस के द्वारा लगातार ऐसे लोगो के खिलाफ जिलेभर में चलाया जा रहा है लेकिन शहर बड़ा है आबादी भी ज्यादा है इस लिहाज से स्थानीय पुलिस और नगर निगम को भी आगे आकर यातायात पुलिस का सहयोग करना चाहिए। डग्गामार वाहनों अवैध अतिक्रमणकारियों और सड़कों पर बेतरतीब वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस एसएसपी डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामसेवक गौतम के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिन्हाल के द्वारा फलमंडी से हर्बर्ट बंधा तक सड़को पर वाहन खड़ा करने वालो के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया ये सभी वाहन सड़क पर खड़े थे जिसकी वजह से जाम लग रहा था ये इलाका नवीन गल्ला मंडी वाला भी कहलाता है जहाँ डेली सैकड़ो ट्रकें बाहर से सामान लेकर यहां आती है और सड़क पर ही ट्रको को खड़ा कर देते है स्थानीय पुलिस इनको हटवाने में किसी तरह का कोई सहयोग नही करती जब ट्रैफिक पुलिस पहुचती है तब वहां से ट्रकें हटवाई जाती है कार्यवाही भी की जाती है आज लगभग 20 से अधिक अनानास लदे ट्रको का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया वही सड़को पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहन जो यातायात व्यवस्था में बाँधा पैदा कर रहे थे ऐसे करीब 100 से अधिक वाहनों का चालान किया गया जिसकी वजह से वहां जाम लग रहा था। इस सम्बंध में खबर फ़ास्ट से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक श्री रामसेवक गौतम ने बताया है कि जिलेभर में यातायात पुलिस के द्वारा डग्गामार वाहनों सड़को पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है साथ ही कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस के जवान जिलेभर में कार्यवाही कर रहे है मेरी लोगो से अपील है कि सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा मत करे पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …