Breaking News

बालको के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक- विधायक खण्डेलवाल

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

14 वर्षीय ब्लॉक स्तरीय प्रतिगोगिता का हुआ समापन

बीगोद -बालक के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक है विद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियो को खेल जरूर खिलाये यह बात नीम का खेड़ा में आयोजित 65 वी खेलकूद साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतिगोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने कही उन्होंने कहा खेल से बालक में निर्णय लेने व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।वही पूर्व नगरपालिका चेयरमेन विनोद ओस्तवाल ने कहा हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है हार का निराश न हो और जितने वाले खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर राज्य और देश मे नाम रोशन करे।व जिला परिषद सदस्य हरि लाल जाट ने खिलाड़ियों को विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता से प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशने का सुनहरा मौका यह विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता की नीम होते है।

सभी अतिथियों का स्वागत सरपँच रामस्वरुप तेली,संस्था प्रधान धर्म सिंह मीणा,मुकेश मीणा,शिव कुमार तेली ने किया।समारोह में मनोज सनाढ्य,देवस शर्मा,सत्य प्रकाश खटीक,विभागीय प्रतिनिधि दिनेश वर्मा,मुख्य तकनीकी सलाहकार सुशील जोशी,लादू लाल तेली,अरुण शर्मा,नानु लाल खटीक,दुर्गा लाल टेलर,ओम प्रकाश दरोगा,विनोद कोली,भगवान काबरा,ओम दाधीच,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,विजय पारीक,नवीन बापना सहित आदि थे,प्रतियोगिता की जानकारी विभागीय आर पी प्रतिनिधि सत्य प्रकाश खटीक व दिनेश वर्मा प्रधानाचार्य बीगोद ने दी।मुख्य निर्णायक सुशील कुमार जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमो के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे खोखो में प्रथम दौलपुरा,द्वितीय मुनपुरा,कबड्डी में प्रथम बिलिया व द्वितीय सारन का खेड़ा,वॉलीबॉल में प्रथम नीम का खेड़ा,द्वितीय बरूदंनी रहे।वही सभी जीती हुई टीम जिला स्तर पर खेलेगी।वही आगामी प्रतियोगिता थलखुर्द थलकला पँचायत में होगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: कारिन्दो के काकश मे फसा शम्मे गौसिय मेडिकल कालेज, चाकरो के खेल से डा0 आजम के समर्थक व शुभचिन्तक मर्माहत

राकेश पाण्डेय गाजीपुर: जिले के सबसे पुराने आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व मेडिकल कालेज में मालिक की …