Breaking News

टेली-ला योजना की जानकारी व मुफ्त सलाह दी ग्रामीणों को

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– कस्बे में के झोपड़िया में टेली ला के माध्यम से विभिन्न जानकारी देते हुये जिला प्रबंधक पंकज कुमार जैन व शिव कुमार व्यास ने बताया कि केन्द्रीय न्याय विभाग ने कामन सविर्स सेन्टर( सीएससी)ई – गर्वनेंस सविसेज के माध्यम से टेली ला योजना की लागू किया गया । सूचना एवं संचार तकनीकी का इस्तेमाल करके दिल्ली में एक्सपर्ट वकील और जरूरतमंद हितग्राहियों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सवाद कराया जा रहा है व आमजन कानूनी सलाह दी जा रही है सीएससी के पोर्टल के माध्यम से हितग्राही का ऑनलाइन पंजीकरण होगा इसमें नाम ,उम्र ,पता फोन, नंबर और समस्या का संक्षिप्त वर्णन होगा ।

टेली ला शामिल प्रकरण, कानूनी सलाह लागू योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी

विशेषज्ञ से समय के लिये अपार्टमेंट्स तहय करना होगा। विशेषज्ञ द्वारा कुछ बुकिंग के समय हितग्राही को कानूनी सलाह, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदान की जा रही है टेली ला के माध्यम से शामिल प्रकरण दहेज, पारिवारिक विवाद, तलाक, घरेलू हिंसा से बचाव महिला और बच्चों वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण कार्यस्थल पर लैंगिक ,उत्पीड़न ,यौन, दुर्व्यवहार ,छेड़छाड़ जमीन ,जायदाद ,संपत्ति का अधिकार ,महिला एवं पुरुषों के लिए समान मजदूरी ,मातृत्व लाभ, भूर्ण हत्या की रोकथाम, बाल विवाह ,बाल श्रम, बाल मजदूरी ,बच्चों शिक्षा के अधिकार सहित अन्य प्रकरण जिनमें ग्रामीणों को निशुल्क लाभ ,महिलाएं ,बच्चे अनुसूचित ,जनजाति जाति के सदस्य और अधिक कामगार श्रमिक मजदूर जातीय हिसा से पीडित प्राकृतिक ,आपदा जैसे भूकंप ,बाढ़ ,सूखा से पीड़ित और दिव्यांग व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लोगों को इसका लाभ मिलेगा इस संबंध में ब्लॉक सीएससी बीगोद संचालक जगदीश प्रजापत ,जमनालाल, भेरूलाल ,जिला प्रबंधक, पंकज कुमार जैन ,शिव कुमार व्यास आदि मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: कारिन्दो के काकश मे फसा शम्मे गौसिय मेडिकल कालेज, चाकरो के खेल से डा0 आजम के समर्थक व शुभचिन्तक मर्माहत

राकेश पाण्डेय गाजीपुर: जिले के सबसे पुराने आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व मेडिकल कालेज में मालिक की …