Breaking News

एसपी ग्रामीण करेंगे मामले की जांच ,भाजपा ने गठित की जांच कमेटी अमित मौर्या मौत प्रकरण

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

ट्रेन के सामने कूदकर युवक की आत्महत्या का मामला। युवक अमित मौर्या ने आत्महत्या करने से पहले बनाया था वीडियो।वीडियो हुआ वायरल। वीडियो में अपने चाचा पर लगाया संपत्ति में बेईमानी करने का आरोप। देश की कानून व्यवस्था पर भी उठाया सवाल। कोतवाली नगर पुलिस पर भी लगाया आरोप। चौकी इंचार्ज देवकाली व एक सिपाही हेमंत पर लगाया उत्पीड़न का आरोप। वीडियो बनाकर कूद गया ट्रेन के सामने।

रेलवे ट्रैक पर ही बनाया था वीडियो। कोतवाली नगर के बेनीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला था युवक का शव। नगर क्षेत्र के ही बछड़ा सुलतानपुर का रहने वाला था युवक अमित मौर्या। एसएससी शैलेश पांडे का बयान।मामला सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में लंबित है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ प्रारंभिक कार्रवाई की गई थी। पूरे मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई अपने बूथ अध्यक्ष अमित मौर्या की मौत पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एक तीन सदस्यीय जांच जांच कमेटी गठित की है

 

जो 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा को सौंपेगी पार्टी का कहना है कि घटना के सभी तथ्यों के आ जाने के बाद मामले को प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा जा सकता है वहीं सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो के आधार पर पुलिस कटघरे में खड़ी हो गई है कानून व्यवस्था के नाम पर जिस तरह से अमित मौर्या ने अपनी आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था अब उसको लेकर के कोतवाली पुलिस के तीन कर्मचारियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा साफ देखा जा रहा है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …