Breaking News

निजी खेत में स्वतंत्रता सेनानी के शव को दफनाने को लेकर गांव के कुछ लोगों ने किया विरोध।

मौके पर अधिक संख्या में पुलिस बल एवं पीएसी तैनात।

दूर दराज से दर्जनों अनुयाई उनके जनाजे में हुए शामिल।

द्वितीय विश्व युद्ध में इंडोनेशिया एवं वर्मा बर्मा युद्ध में रहे सेनानी

108 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुंसैयद अली हुए सुपुर्दए खाक।

रिपोर्ट ब्यूरो

झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर गांव निवासी 108 वर्षीय मुसैयाद अली स्वतंत्रता सेनानी रह चुके जिनका इंतकाल बुधवार को लगभग दस बजे दिन में हो गया l मुसैयद अली के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार गांव के बगल में अपने निजी खेत में करने जा रहे थे जिसको ग्रामीणों ने रोक दिया l जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुआ दो समुदायों की बात को देखते हुए तत्काल सीओ चौरी व स्थानीय थानाध्यक्ष विवादित स्थल पर पी ए सी तैनात कर दिया । वही हिंदू समुदाय के लोगों का. कहना है था कि गांव के कुछ दूर पर स्वर्गीय मुसैयद अली का खुद का खेत है वहां पर मिट्टी दिया जाए जबकि मुस्लिम समुदाय के लोग गांव के सटे स्वर्गीय मुसैयद का खेत है वहां पर उनको मिट्टी देने के बात पर अड़े रहे एसडीएम चौरीचौरा एवं नायब तहसीलदार सीओ चौरीचौरा थाना अध्यक्ष झंगहा सहित गांव के कुछ संभ्रांत नागरिकों के समझाने पर स्वर्गीय मुसैयद अली के लड़के सबीर हसन व साकिर हुसैन मानने को तैयार हुए और अपने पिता का कब्र खोद गांव गांव के ही कुछ दूर अपने निजी खेत में मिट्टी दिया गया। स्वर्गीय मुंह सैयद अली के लड़के सबीर बताया कि मेरे पिता जी स्वतंत्रता सेनानी रहे फौज से रिटायर होने के बाद वह फकीरी लाइन में आ गए और अनेक शिष्य भी बन गए हैं उनका ख्वाहिश था की मेरे मरने के बाद मेरे पार्थिव शरीर को मेरे ही खेत में मिट्टी दिया जाए ताकि कभी मेरे शिष्य मेरे दर्शन हेतु आवे तो उनको कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े उनकी ख्वाहिश को पूरा करते हुए मैं आज अपने खेत में उनको अनेक शिष्यों सहित जनाजे की अंतिम नमाज पढ़ी गई एवं उन्हें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने सुपुर्द ए खाक किया। अंत में पुलिस लाइन के हिंदी का गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया उक्त अवसर पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ,एसडीएम चौरीचौरा अनुपम मिश्रा , क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा कुलदीप तिवारी, तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ,नायब तहसीलदार अलका सिंह ,थानाध्यक्ष झंगहा संजय कुमार मिश्र ,थाना अध्यक्ष चौरीचौरा चौरा संतोष कुमार अवस्थी ,सहित अनेक पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …