Breaking News

थाना परिसर में एस डी एम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस

 

मुदस्सिर हुसैन – IBN NEWS

ग्राम प्रधान पर तालाब की जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप

मवई अयोध्या – रास्ता व नाली का मुद्दा नही आना चाहिये।इसको मौके पर ही जाकर निस्तारित कर देना चाहिये।यह बात एस डी एम रुदौली स्वप्निल यादव ने मवई थाने पर आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कही।उन्होंने उपस्थित लेखपालों से कहा कि लगता है कि हनक और धमक से कार्य नही कर रहे हो।समाधान दिवस में कछिया के देवनरायन ने एस डी एम को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान पर विकास कार्य न करने तथा तालाब की भूमि पर अपने परिवार के लोगों का कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए तालाब का स्वरूप बहाल करने की मांग की।देव नरायन की शिकायत पर उप जिलाधिकरी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये।इसी प्रकार ग्राम मवई के नरेश ने गांव में सार्वजनिक स्थान पर मीट की दुकान खोलने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया।इस पर एस डी एम ने कहा कि हर व्यक्ति को बिजनेश करने का अधिकार है।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसका लाइसेंश जारी किया है हम इसको इसको नही रोक सकते हैं अगर लाइसेंश को निरस्त कराना है तो इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में जाकर कर सकते हो।ग्राम प्रधान रजनपुर अजीमुद्दीन खां ने गांव के आधा दर्जन लोगों पर चकमार्ग पर कब्जा करने का आरोप लगाया।

उप जिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल सत्यनरायन पाठक को मौके पर जाकर चकमार्ग को खाली कराने के निर्देश दिये।ग्राम नेवरा में दो पक्षों के बीच बैनामा की जमीन पर कब्जेदारी का मामला भी समाधान दिवस में पहुंचा इस पर एस डी एम ने एक पक्ष से कहा कि कोर्ट से स्थगन आदेश यदि निर्धारित तिथि पर नही मिलता है तो दूसरे पक्ष को निर्माण कराने से नही रोका जा सकता है।ग्राम नये पुरवा मजरे रेछ में एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा की शिकायत की।ग्राम नौगवाडीह से भी एक प्रार्थना पत्र अवैध कब्जा करने के सम्बंध में आया।पति पत्नी का मामला भी समाधान दिवस में पहुंचा।

पत्नी ने पति पर कई तरह के गम्भीर आरोप लगाए तो वहीं पति ने भी पत्नी पर मनमानी करने का आरोप लगाया।उप जिलाधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक ने दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह,एस एस आई राम चेत यादव,कर्मवीर सिंह,फरीद खां, राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार,लेखपाल सत्य नरायन पाठक,राम लखन ,विजय कुमार निषाद,रोशन कुमार,विजय मिश्रा, नकछेद भारती, शिव शरण ,हरिश्चंद सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …