Breaking News

कोरोना प्रभावित ग्राहकों को एसबीआई देगा 8.50% ब्‍याज पर पर्सनल लोन।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। ऋण योजना की विस्‍तृत जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, गोरखपुर के डीजीएम श्री संजीव कुमार ने बताया कि ‘’एसबीआई का उद्देश्‍य इस कोरोना संक्रमण काल में पीडि़त परिवारों को आर्थिक मदद उपलब्‍ध कराना है। एसबीआई कवच पर्सनल ऋण योजना में जरूरतमंद ग्राहकों को सिर्फ 8.50% वार्षिक ब्‍याज दर पर रु 5 लाख तक का पर्सनल लोन उपलब्‍ध कराया जाएगा वो भी बिना कुछ बंधक या गिरवी रखे। इस योजना में ऋण चुकाने की अवधि 60 माह है तथा तीन माह बाद से मासिक किस्‍त अदा करनी होगी तथा समयपूर्व ऋण भुगतान पर कोई प्रभार भी नहीं लगाया जाएगा ‘’उन्‍होंने बताया कि ग्राहक अपने कोरोना उपचार हेतु किए गए व्‍यय के भुगतान या अपना या अपने परिवार के सदस्‍यो के कोरोना उपचार हेतु इस ऋण राशि का उपयोग कर सकते हैं। इस योजना के अन्‍तर्गत 30 जून तक ऋण आवेदन हेतु 01.04.2021 के बाद का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्रस्‍तुत करना होगा जबकि 01.07.2021 के बाद आवेदन करने पर केवल 15 दिनो पूर्व की कोविड पॉजिटिव रिर्पोर्ट ही मान्‍य होंगे। श्री संजीव कुमार ने यह भी बताया कि यह ऋण बैंक में वेतन तथा पेंशन प्राप्‍त करने वाले ग्राहकों के अलावा एसबीआई शाखाओं में बचत/चालू खाता रखनेवाले अन्‍य ग्राहकों के लिए भी उपलब्‍ध है। वशर्ते कि उनका खाता कम से कम 6 माह से परिचालित हो। खाताधारक की उम्र 25 से 65 वर्ष हो तथा खाते मे विगत 6 माह से जमाराशि कुल रु 15000 प्रतिमाह हो। इसके अलावा ग्राहकों को कुछ अन्‍य शर्तों का पालन करना होगा जिसकी जानकारी हेतु ग्राहकों को निकटतम बैंक शाखा में आना होगा। इस ऋण हेुत ग्राहकों को बैंक के नियमानुसार केवाईसी दस्‍तावेज सहित न्‍यूनतम दस्तावेज ही प्रस्‍तुत करने होंगे।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …