Breaking News

आरडब्ल्यूए सेक्टर-29 का सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनएच-3 की जूनियर रेडक्रॉस और आरडब्लूए सेक्टर-29 का मार्च 2021 से संपूर्ण सेक्टर-29 को सेनेटाईज करने का अभियान अभी भी जारी है | रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और जूनियर रेडक्रॉस मार्च से ही कोरोंना की दूसरी लहर के कारण सभी पदाधिकारियों और निवासियों के सहयोग से सेक्टर -3 के सामुदायिक केंद्र,सनातन धर्म मंदिर,काली मंदिर,गुरुद्वारा तथा हाउसिंग बोर्ड कालोनी सहित सेक्टर के सभी घरों के मुख्य द्वार को बारी बारी से सेनेटाइज किया जा रहा है।

इस कार्य में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन एच तीन फरीदाबाद के जूनियर रेडक्रॉस एवं ब्रिगेड अधिकारी प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार मनचंदा,राजीव गोयल प्रधान,नारायण सिंह उप प्रधान,सुनील गुगलानी कैशियर, कपिल आजाद,अभय जांगडा, सुरेश चंद गोयल और महासचिव सुबोध नागपाल तथा अन्य पदाधिकारियों सहित सभी का सहयोग अतुलनीय है क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान सामूहिक प्रयासों और सकारात्मक सोच से ही संभव है यह बहुत प्रसन्नता का विषय है कि सेक्टर-29 के लोगों का संक्रमण से बचाव के लिए सेक्टर का प्रबुद्ध समाज आगे बढ़ कर कार्य कर रहा है |

 

मनचंदा ने कहा कि महासचिव सुबोध नागपाल और राजीव गोयल प्रधान के प्रयासों से सेक्टर को संक्रमण से बचाव करने में बहुत मदद मिली है | सेक्टर-28 पुलिस चौकी एवं कोरोना संक्रमित कोई शॉप,घर अथवा सामुदायिक परिसर में भी सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है | आपातकालीन स्थिति में कहीं से सेनिटाइजेशन करने के लिए सूचना प्राप्त होती है तो भी आरडब्लूए वहां पहुंच कर प्राथमिकता से सेनिटाइजेशन कार्य संपन्न कराती है |

 

महासचिव सुबोध नागपाल और रविंद्र कुमार मनचंदा ने आरडब्लूए के सभी सम्मानित सदस्यों और पदाधिकारियों प्रधान राजीव गोयल,नारायण सिंह उप प्रधान, सुनील गुगलानी कैशियर,कपिल आजाद,अभय जांगडा और सुरेश चंद गोयल सहित सभी साथियों
का सेनिटाइजेशन कार्य में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …