Breaking News

बकाये में 30 लोगों की बिजली काटी, पौने तीन लाख की वसूली।

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर। विद्युत वितरण खंड कौडीराम के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में सोमवार को कस्बे में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 30 बकायेदारों की बिजली काटी गई और पौने तीन लाख रुपए की वसूली की गई है।
कस्बे के पटना चौराहा से कालेज रोड, कल्यानपुर, आर्यनगर तक सघन जांच की गई। जिसमें 30 लोगो की लाइन बकाये के चलते काट दी गई। वहीं पौने तीन लाख राजस्व की वसूली भी की गई। अधिशासी अभियंता सतीश चंद्रा ने कहा कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। ऐसी स्थिति में बकायेदारों से अपील करते हुए कहा कि समय रहते बिजली बिल का भुगतान कर दें। अन्यथा विच्छेदन के साथ विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। राजस्व सहायक अभियंता बृजलाल, उपखंड अधिकारी मदन लाल यादव, अवर अभियंता राम नारायण बिंद, दिनेश मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …