Breaking News

पुलिस ने गुमशुदा 12 वर्षीय बच्चे को परिजनों से मिलवाया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश गूगल के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-3 प्रभारी सीमा व उनकी टीम ने लापता हुए एक 12 वर्षीय बच्चे को उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 31 अगस्त को पुलिस चौकी सेक्टर-3 फरीदाबाद को बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलने के पश्चात डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल व एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सेक्टर-8 निरीक्षक नवीन कुमार के आदेश अनुसार टीम गठित की गई जिसमें पुलिस चौकी सेक्टर-3 प्रभारी उप निरीक्षक सीमा,उपनिरीक्षक सतबीर सिंह,सिपाही सुमित,एसपीओ प्रेमपाल,रविंदर को शामिल किया गया और गुमशुदा की तलाश के लिए सेक्टर व कॉलोनियों में अनाउंसमेंट कराया गया और सोशल मीडिया की मदद ली गई।

काफी प्रयास के बाद गठित की गई टीम ने नाबालिक को संजय कॉलोनी सेक्टर-23 से रात्रि के समय सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया। बच्चे को परिजनों ने चौकी सेक्टर-3 की टीम और फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पं.शिव चरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि में उमड़ा जनसैलाब श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:स्व.पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर रविवार को …