Breaking News

ईट भट्टे पर मजदूर के हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


24 घंटे के भीतर पुलिस ने ईट भट्ठे पर हुए मजदूर के हत्यारों को गिरफ्तार कर किया मामले का खुलासा।

 

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम नेवसा में स्थित मुकुल ईट भट्टे पर शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 बजे दो मजदूर आपस मे लाडी डंडा लेकर मार पीट करने लगे जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवसा गांव में मुकुल मार्का का ईट भट्ठा है उस भट्टे पर बिहार से आए हुए मजदूर काम करते हैं शुक्रवार को लेबरों का हफ्ता था भट्ठा मालिक ने सभी लेबरों को उनका पारिश्रमिक रूपया दिया कुछ ही देर बाद भट्टे का मेठ अरुण व सहायक मेठ पतरू में भट्टे पर काम करने वाली एक लड़की से शादी की बात को लेकर के विवाद हो गया सूत्रों का कहना है कि बिहार का रहने वाला मृतक पतरू तीन बच्चों का बाप होते हुए भट्टे पर काम करने वाली लड़की से शादी करना चाहता था लड़की के चाचा व भतीजे इस बात का विरोध कर रहे थे इसी बात को लेकर अरुण ने अपने भतीजे आदि को लेकर पतरू के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससे पउपरोक्त तीनो अभियुक्त बिहार के रहने वाले है।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …