Breaking News

मवई थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक संपन्न

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️ पर्व आपसी सौहार्द का पैगाम देते है – एसडीएम

✍️त्याग समर्पण व आस्था का पर्व बकरीद – प्रभारी निरीक्षक

✍️कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाए पर्व – प्रभारी निरीक्षक

18/07/2021 मवई अयोध्या – धार्मिक पर्वो के आयोजनों से समाज मे शांति सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बल मिलता है।सभी धर्म सहिष्णुता तथा भाईचारे की शिक्षा देते है।उक्त विचार उप जिला धिकारी रुदौली विपिन सिंह ने आगामी बकरीद पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि आगामी बकरीद पर्व पर सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश के हिसाब से ही आप लोग इस पवित्र त्योहार को मनायें।उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व पर होने वाली कुर्बानी में सिर्फ बकरे और भेड़ की ही कुर्बानी करें बड़े जानवर की कुर्बानी इस बार नही होने दी जायेगी।

 

सी ओ रूदौली रितेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए न तो इस बार कांवड़ यात्रा निकलेगी न ही ईदगाहों में सामूहिक नमाज अदा होगी।जिस प्रकार ईद के पर्व पर नमाज के लिये जो नियम लागू किये गये थे फिहलाल अभी तक वही नियम लागू रहेंगे।उन्होंने बताया कि मस्जिद में नमाज पढ़ते समय कम से कम दो गज की दूरी हर हाल में बनाये रखना है।एक साथ मे पांच लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा कर सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि त्याग समर्पण और आस्था के पर्व बकरीद को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी करते समय स्वच्छता का भी ध्यान रखें कुर्बानी करने के बाद मलबे को घर के अंदर गड्ढा खोद कर उसी में डाल कर मिट्टी से बन्द कर दें।

 

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।प्रभारी निरीक्षक मवई ने कहा कि बकरीद त्योहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में यदि कोई व्यक्ति बाधा डालता है तो इसकी सूचना अविलम्ब मुझको दें ताकि समय से उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप काफी हद तक कम तो जरूर हुआ है लेकिन उसके बाद भी एहतियात बरतने की जरूरत है।

 

मास्क लगाकर निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बारिश होने के बाद भी शांति कमेटी में उपस्थित भारी भीड़ को देख कर गदगद प्रभारी निरीक्षक ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।बैठक में चौकी इंचार्ज बाबा बाजार धर्मेन्द्र सिंह,एस एस आई आर सी यादव,उप निरीक्षक अशोक कुमार,सुजीत कुमार मौर्या, ग्राम प्रधान रजनपुर हाफिज अजीमुददीन खाँ, ग्राम प्रधान मवई अब्बास अली, मौलाना रमजान,कारी मुश्ताक,मौलानासद्दाम,राहत अली खाँ ग्राम प्रधान बड़ेला हसमत अली,ग्राम प्रधान नेवरा विक्रमा यादव,ग्राम प्रधान संडवा गंगा राम,एहसाम अली खां,शेर मुहम्मद खाँ, राशिद अंसारी,संजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …