Breaking News

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कारगिल विजय दिवस का आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत, सेंट ऐंड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (छब्ब्) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (छैै) के सयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26 जुलाई 2022 को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर देश भक्ति गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एन.सी.सी. ब्वाॅयज एवं एन.सी.सी. गर्ल्स कैडेट्स तथा एन.एस.एस. के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्रीमती रायना सैमुअल ने कहा कि हमें अपने अंदर ईमानदारी और मानवता के गुण का विकास करना है। आज समाज में मानवता का ह्रास हो रहा है। अगर हमने इन गुणों का अपने अंदर विकास कर लिया तो शहीदों के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस कार्यक्रम का संचालन 45 एन.सी.सी. बटालियन उ.प्र. के ए.एन.ओ. लेफ्ट0 डॉ0 अमित मसीह ने किया तथा आज के कार्यक्रम की रूपरेखा व कारगिल विजय दिवस की प्रस्तावना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे के पांडेय ने कहा कि उच्च शिक्षा के छात्रों में देश प्रेम की भावना जगाने में आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के कार्यक्रम अत्यंत ही सहायक होंगे। धन्यवाद ज्ञापन एन.सी.सी. 15 गर्ल्स बटालियन उ.प्र. कि ए.एन.ओ. लेफ्ट0 डॉ0 निधि लाल ने किया। इस अवसर पर एन0सी0सी0 कैडेट तथा स्वयंसेवक निखिल कुमार, अफीना खातून,कनक जयसवाल, शिवप्रकाश यादव, स्मिता यादव, आकांशा सिंह,अंकुर मिश्रा, अपराजिता, नितीश वरुण, अनुभव उपाध्याय, चन्दन प्रताप सिंह, विशाखा उपाध्याय और शिवम् गुप्ता ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा अपने विचार रखे। इस अवसर पर एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 तनवीर आलम तथा कॉलेज के अन्य शिक्षक तथा छात्र मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …