Breaking News

किसान सम्मान समारोह का आयोजन. 15 अगस्त

Ibn news रिपोर्ट देवरिया

इस दौरान उल्लेखनीय योगदान देने वाले कृषकों को किया जायेगा सम्मानित

देवरिया (सू0वि0) 13 अगस्त। उप कृषि निर्देशक डा आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया है कि आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहेंगे तथा जनपद के विशिष्ट जनप्रतिनिधियों विधायक गण/सांसद /जिलाध्यक्ष /ब्लाक प्रमुख आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन करेंगे।
इस किसान सम्मान समारोह में जनपद के 75 प्रगतिशील कृषकों को विभिन्न फसलों में उच्च स्तर की उपलब्धता प्राप्त करने वाले, नवीन तकनीक विकसित करने, नवाचार करने तथा कृषक उत्पादक संगठको को बढ़ावा देने एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कृषकों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिला कृषकों को भी प्रतिभाग कराया जा रहा है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों यथा गन्ना, मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, रेशन विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कृषि की नवीन तकनीकी जानकारियां व विभागीय योजनाओं / कार्यक्रमों की जानकारियां दी जायेगी। कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी तथा फसल अवशेष को खेत में सड़ाने से होने वाले लाभों से किसानों को जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय रहेंगे, उप कृषि निदेशक डा० आशुतोष कुमार मिश्र कृषि एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारी के रूप में रहेंगे तथा कार्यक्रम में शांति व्यवस्था सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण हेतु उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह एवं सी०ओ० सिटी संयुक्त रूप में नोडल अधिकारी रहेंगे। उन्होने जनपद के समस्त सम्मानित कृषकों से अपेक्षा किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस दिन आयोजन स्थल ऑडिटोरियम टाउन हॉल में पूर्वान्ह 10.00 बजे पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …