Breaking News

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा देवी के पूजा -अर्चना के लिए श्रद्धालुओ का लगा तातां

Ibn24×7news
महराजगंज
बॉर्डर एरिया और नेपाल में विख्यात मां बनैलिया मंदिर में नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा देवी के पूजा -अर्चना के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ गयी।सुबह से ही मां बनैलिया समय माता की विधि विधान से पूजा आराधना की गई तथा आरती का आयोजन भी किया गया।

भारत ही नहीं नेपाल के भी श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र है माता इसलिए तो नवरात्र में यहां पर श्रद्धालुओ की अधिक संख्या में भीड़ लगती है। मन्नते पूरी होने पर श्रद्धालु यहां हाथी बनवाकर चढ़ाते हैं ।नेपाल जाने वाले पर्यटक मां बनैलिया मन्दिर परिसर में रुकते हैं और मां के दर्शन करके ही आगे की यात्रा करते हैं। इस बाबत मंदिर पुजारी बाबा जितेंद्र पांडे ने बताया की नवरात्र के तीसरे दिन मां को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से मां चंद्रघंटा देवी की पूजा अर्चना होती है।विदित रहे कि दुर्गा के तृतीय स्वरूप को चंद्रघंटा कहा जाता है क्योंकि देवी के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र सुशोभित है इसलिए इनका नाम चंद्रघंटा पड़ा।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …