बीगोद– क्षैत्र के राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनीया में ईसा माया जन सेवा संस्थान दौसा के तहत
जल बचाओ अभियान को लेकर छात्र- छात्राओं को शपथ दिलायी गयी।
इस दौरानजल जीवन मिशन के तहत धामनीया गांव में रैली निकाल कर बैनर तले जल बचाने का संदेश दिया व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के AEN आनंद टेलर ने रैली हरि झंडी दिखाकर कर रवाना किया इस कार्यक्रम में ISA मैनेजर महावीर प्रसाद गुर्जर, रमेश चंद्र सोडानी, कमलेश गाडरी, स्कूल प्रधानाध्यापक विजयलक्षमी मीणा , स्कूल स्टाफ जगदीश चंद, मंत्री मनोज धाकड, रमेश चंद्र शर्मा , श्रीमति सुशीला कलेवा व ग्रामीण लोग, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
(फोट़ो कैप्सन- रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते अधिकारी)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग