Breaking News

स्तरीय17 वर्षीय छात्र वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता समापन समारोह संपन्न हुआ

खटवाड़ा में 66 वी वृत

बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

कोटडी (सुवाणा) वर्सज बीगोद के बीच हुआ फाइनल मेच मे कोटडी (सु‌वाणा)1-0 से विजेता रही व हीं उप विजेता बीगोद रही और सोमिला इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर तीसरे स्थान पर रही

खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया खेल से शारीरिक बौद्धिक समता का विकास होता है प्रतिस्पर्दा से ही जीवन मे आगे बढने जज्बा उत्पन्न होता है– संजय धाकड़

बीगोद– समीपवर्ती खटवाड़ा मे आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही चार दिवसीय 6 नवंबर से 66 वृत स्तरीय 17 वर्षीय छात्र वर्ग जिला फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार शाम को हुए समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुयी।

समारोह को जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड भारत माता के जयकोष के साथ समारोह को संबोधित करते हुए कहा की खेल से शारीरिक व बौद्धिक समता का विकास होता है प्रतिस्पर्धा से आगे बढ़ने का जज्बा उत्पन्न होता है खेल शारीरिक मानसिक क्षमता को बढ़ाने में अहम निभाते हैं।

जीवन मैं निरंतर खेल की गतिविधियों से जुड़े रहने के कारण व्यक्ति शारीरिक तौर पर स्वस्थ बना रहता है तो वही खेल की गतिविधियों से हमें कहीं तरह के रोगों से भी दूरी रखती है खेलों के माध्यम से टीम वर्क की भावना का विकास होता है यह बात 66वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में अति विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ ने कहीं वही धाकड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहां की खेल में अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ना भी सिखाता है उन्होंने खिलाड़ियों में जीवन में आगे बढ़ते हुए पढ़ाई के साथ खेल की कृतियों को महत्व प्रदान करते हुए निरंतर भाग लेने का आह्वान किया। जाट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुकन्या योजना के बारे मे बताया विजैता व उपविजेता टीमो को बधाई व शुभकामनाएं दी। ।

खटवाडा के छात्र तेजस पंड्या ने विधायक गोपाल लाल शर्मा का हुबहू चित्र बनाकर भेंट किया। विधायक महोदय ने बच्चे की कलाकारी की तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान बालिकाओं द्वारा सास्कृतिक कार्ययम की शान्ति प्रस्तुतियां दी। विजैता व उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड देकर अतिथियों, विधालय परिवार, जनप्रतिनिधियों ने उनका सम्मान किया।

इस मौके पर विधायक गोपाल खंडेलवाल, पुर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़, जिला परिषद सदस्य ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरी लाल जाट, सत्यनारायण उपाध्याय,पुर्व नगर पालिका मांडलगढ़ के चैयरमेन विनोद ओस्तवाल,जिला मंत्री अनिल पारीक ,युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील उपाध्याय,एसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश बैरवा, सांवरमल रेबारी भाजपा महुआ मंडल अध्यक्ष, अर्जुन ब्रह्मभट्ट,नगर मंडल अध्यक्ष,मनोज गोधा मंडल अध्यक्ष बिजौलियां,रत्न खटीक पुर्व मडी अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य कमलेश बैरवा, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाट, बरुदनी गजेन्द्र साहु, मनोज सनाढ्य,ग्रामीण महामंत्री मुकेश जोशी, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाट, उप सरपंच भेरूलाल शर्मा, भाजपा नेता मुकैश व्यास आदि को तिलक लगाकर, साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।

सराहनीय कार्य के लिए शिक्षक सुरेश कुमावत का भी स्वागत किया। इस दौरान गोपाल पंडित, शंकर लाल जाट, मुकेश वैष्णव, एडवोकेट मनोज शर्मा, एडवोकेट प्रभु लाल जाट, रामप्रसाद जाट, उमेश जाट, सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल शर्मा विद्यालय के नवनियुक्त प्रिंसिपल कंचन राम मीणा, ग्रामीण जन मौजूद रहे। फाइनल मैच कोटडी (सुवाणा) बीगोद के बीच हुआ जिसमें कोटडी (सुवाणा) 1-0से विजय रही उपविजेता बिगोद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रही सोमिला इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर तीसरे स्थान पर रही।

वही 4 दिन फुटबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर भामाशाह की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों के चाय नाश्ता सहित खाने व पारितोषिक व्यवस्था अलग-अलग स्थानीय भामाशाह द्वारा की गई थी ।इस कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सावरिया लाल जाट व प्रधानाचार्य कंचन राम मीणा ने आभार व्यक्त किया (फोटो कैप्सन-
1- समापन कार्यक्रम मे प्रस्तुतिया देती बालिकाएं

2- विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि

3- मंचासीन अतिथि, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण लोग)

प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …