Breaking News

नोडल अधिकारी/मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल ने किया इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

 

 

नोडल अधिकारी/मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा, क्लस्टर कंटेनमेंट जोन में शत-प्रतिशत टेस्टिंग किये जाने का दिया निर्देश

 

सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों व अन्य समुदायिक भवनो पर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हेल्पलाइन नंबर लिखे जाने व हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने का मंडलायुक्त ने दिया निर्देश

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News Balrampur

कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/ मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव द्वारा कलेक्ट्रेट में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस करते हुए कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोके जाने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन जहां ज्यादा केस आए है शतप्रतिशत टेस्टिंग किए जाने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी द्वारा ब्लैक फंगस बीमारी से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया।

 

ऐसे कोविड-19 मरीज जो कि वेंटीलेटर पर थे अब स्वास्थ हो गए हैं उनकी आरआरटी टीम द्वारा विजिट किया जाना सुनिश्चित किया जाए। नोडल अधिकारी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, निगरानी समिति के कार्यों, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेटिंग एवं सैनिटाइजेशन,आरआरटी टीम विजिट, टीकाकरण, L2 एवं L1 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को चिकित्सीय सुविधा, मेडिसिन की उपलब्धता, होम आइसोलेटेड कोविड-19 पेशेंट को मेडिकल किट की उपलब्धता, आरआरटी टीम द्वारा विजिट, टेली कंसल्टेशन, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूकता, कम्युनिटी किचन का संचालन आदि कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

नोडल अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को इंटीग्रेटेड कॉविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हेल्पलाइन नंबर को ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत भवन तथा अन्य सामुदायिक भवनों पर अंकित किए जाने तथा व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को चिन्हित करते हुए पात्रों का बीपीएल कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया। मास्क ना पहनने वाले तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन ना किए जाने वालों के विरुद्ध चालान किए जाने की कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया होम आइसोलेटेड कोविड-19 मरीज द्वारा दिए जा रहे फीडबैक रिपोर्ट रजिस्टर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 

इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल,अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, सहायक कलेक्टर अजय जैन, नेहा बंधु, डॉ एके सिंघल, सहायक प्रभारी आईसीसीसी प्रतीक नरेश व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …