Breaking News

नवाबगंज (गोण्डा) : गोवंश लदा वाहन रोकने पर सिपाही को रौंदने का प्रयास, एक गिरफ्तार

गोण्डा : गोवंश लदा वाहन रोकने पर सिपाही को रौंदने का प्रयास, एक गिरफ्तार
गोवंश लदा वाहन रोकने पर सिपाही को रौंदने का प्रयास, एक गिरफ्तार
पुलिस को रौंदने का प्रयास कर भाग रही पिकप को मशक्कत के बाद रेलवे क्रासिंग पर पुलिस टीम ने कब्जे में लिया। वाहन की तलाशी लेने और पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि आधा दर्जन गोवंशों को तस्करी से वध के लिए ले जा रहा था। थाने में चालक और वाहन स्वामी के विरुद्ध जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है।एसओ राकेश सिंह ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर शुक्रवार की देर रात पुलिस की दो टीमे कस्बे के कटी तिराहे पर पिकप के आने की प्रतीक्षा कर रही थीं। पिकप के कटी तिराहे से फैजाबाद रोड पर मुड़ते ही पहली टीम द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया पर चालक द्वारा वाहन की रफ्तार और तेज कर दी गई और सिपाही एखलाक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुये आगे बढ़ गया। रेलवे क्रासिंग पर लगी दूसरी टीम ने रोड से गुजर रही ट्रक को पिकप के आगे लगाकर रोकने में सफल रही। वाहन चालक मुफीद पुत्र जमील अहमद निवासी जगनपुर थाना रौनाही जिला फैजाबाद की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का लोड कट्टा बरामद हुआ। चालक को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने उसके और वाहन मालिक रिजवान निवासी जगनपुर थाना रौनाही जिला फैजाबाद के विरुद्ध जानलेवा हमला समेत पशु क्रूरता अधिनियम के विभिन्न धारा और एमवी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल रवाना कर दिया। बरामद गोवंशो को स्थानीय लोगों के सुपुर्दगी में दिया है।

रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …