Breaking News

योग इम्यूनिटी बढ़ाने में सबसे मददगार – सीमा तिवारी

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️कोरोना काल में योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के मंत्र दे रही हैं सीमा तिवारी

23/05/2021 अयोध्या – आज एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लगातार लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या जनपद के शिवनगर निवासी सीमा तिवारी लोगों को ऑनलाइन शिविर के माध्यम से अपनी योग कक्षाओं को संचालित कर लोगों को स्वस्थ रहने का मूल मंत्र दे रही हैं इनकी इस शिविर में महिलाएं तो महिलाएं पुरुष भी बढ़ चढ़के हिस्सा ले रहे हैं, आपको बता दें की कोरोना को देखते हुए

इन्होंने 14 मई 2021 से विशेष योग सत्र का भी आयोजन किया है, यह विशेष रूप से कोरोना संक्रमित या होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए है, इस योग सत्र में योग विशेषज्ञों द्वारा इम्यूनिटी विकास एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए ब्रीदिंग, एक्सरसाइज , प्राणायाम , आवर्धन , ध्यान , एवं नादानुसंधान के अभ्यास करा के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य एवं इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर रही हैं|

 

आईबीएन न्यूज चैनल से खास बातचीत में सीमा तिवारी ने डॉक्टर चैतन्य को अपना रोल मॉडल बताया। सीमा तिवारी ने अपने गुरु डॉक्टर चैतन्य के संरक्षण में पहले तो योग के गुर सीखे और आज वह शहर भर में तमाम महिलाओं और पुरुषों को योग के माध्यम से स्वस्थ्य व निरोग कर चुकी हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी:नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने काल भैरव से ली अनुमति फिर भरा पर्चा भगवा रंग मे सराबोर हुई काशी

आईबीएन न्यूज : गंगा सप्तमी पर पीएम ने किया गंगा पूजन, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत …