Breaking News

मीरजापुर-जिलाधिकारी ने ग्राम राजपुर में क्राप कटिंग कराकर परखी फसल की उत्पादकता

ibn news teem

मीरजापुर 03 नवम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास खण्ड सिटी अन्तर्गत ग्राम राजपुर में क्षेत्रीय लेखपाल के साथ धान की क्राप कटिंग कराकर फसल उत्पादकता को परखा। जिलाधिकारी द्वारा अपनी देख रेख में कृषक दीपक कुमार के खेत में धान क्राप कटिंग कराया गया। जिलाधिकारी ने 43.3 वर्ग मीटर में क्राप कटाई कराया गया। फसल का वजन 16.37 किग्रा पाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में क्राप कटिंग करायी जा रही हैं। जिलाधिकारी ने फसल का वजन कराकर देखा कि कितनी पैदावार हुयी हैं। उन्होने बताया कि इसका आकलन करने हेतु पूरे जनपद में क्राप कटिंग करायी जा रही हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दुर्गा प्रतिमा विर्सजन, रावण दहन स्थल को लेकर चुनार एसडीएम द्वारा निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

  मीरजापुर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, रावण दहन स्थल को लेकर चुनार उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसीलदार …