ibn news teem
मीरजापुर 03 नवम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास खण्ड सिटी अन्तर्गत ग्राम राजपुर में क्षेत्रीय लेखपाल के साथ धान की क्राप कटिंग कराकर फसल उत्पादकता को परखा। जिलाधिकारी द्वारा अपनी देख रेख में कृषक दीपक कुमार के खेत में धान क्राप कटिंग कराया गया। जिलाधिकारी ने 43.3 वर्ग मीटर में क्राप कटाई कराया गया। फसल का वजन 16.37 किग्रा पाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में क्राप कटिंग करायी जा रही हैं। जिलाधिकारी ने फसल का वजन कराकर देखा कि कितनी पैदावार हुयी हैं। उन्होने बताया कि इसका आकलन करने हेतु पूरे जनपद में क्राप कटिंग करायी जा रही हैं।