Breaking News

मीरजापुर-जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ मण्डलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण

ibn news teem

अस्पताल परिसर में गंदगी देख जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी, सफाई कराने का दिया निर्देश

नई बिल्डिंग की सफाई कराते हुय मरीजो को कराये शिफ्ट

सेवा प्रदाता एजेंसी के द्वारा कल तक रिक्त नर्स, एल्टी व आपरेटर्स की तैनाती कराये सुनिश्चित -जिलाधिकारी

मीरजापुर 03 नवम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मण्डलीय अस्पताल का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 145 बेड की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वहां पर बहुत अधिक गंदगी देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। वहीं पर बहुत सारे खराब बेड अव्यवस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देशित किया कि नगर पालिका से सफाई कमिर्यो को बुलाकर तत्काल सफाई करायी जाय व जो बेड खाली पड़े है उन्हे नई बिल्डिंग में शिफ्ट कराते हुये उपयोग लाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रीय पैथोलाजी पर लाइन में लगे मरीजो से भी वार्ता की गयी। लम्बी लाइनो को देख जिलाधिकारी ने प्राचार्य मेडिकल कालेेज को निर्देशित किया कि लैब व पैथो का रजिस्ट्रेशन एक ही काउंटर माइक्रो एवं पैथो दोनों का रजिस्ट्रेशन एक साथ ही कराया जाए, जिससे मरीजों को दो बार लाइन में न लगना पड़े। उन्होने यह भी कहा कि सैम्पल काउंटर और भी खुलवा दे ताकि मरीजो को कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उन्होने आपरेटरो के बारे में जानकारी ली बताया गया कि 42 आपरेटर होने चाहिये परन्तु आज 20 आपरेटर है, जिलाधिकारी के पूछे जाने पर बताया गया कि स्वीकृत 45 एल0टी0 पद के सापेक्ष 09 एल0टी0 कार्यरत हैं। सफाई कमिर्यो के पूछे जाने पर बताया गया कि 84 पद है सभी कार्यरत है। जिलाधिकारी द्वारा सेवा प्रदाता से वार्ता की कई नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कल तक जितने भी स्वीकृत पद है सभी की तैनाती कर दी जाये अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कुछ मरीजो के बेड पर मच्छरदानी नही होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल जिन बेडो पर मच्छरदानी नही लगी है उन पर मच्छरदानी लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने भर्ती मरीजो से भी वार्ता कर उनसे कहा कि आप लोग मच्छरदानी के अन्दर ही रहें, और उनके द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0बी0 कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …