Breaking News

मवई अयोध्या – लड़ रहे दो सांड ई रिक्शा से टकराए

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

ई रिक्शा पलटा एक की मौत,चालक सहित तीन घायल

अयोध्या – रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रौज़ागांव से सवारी बैठाकर जखौली जा रहा ई रिक्शा लड़ रहे सांड की टक्कर से पलट गया जिसमे एक की मौत हो गई व चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात आठ बजे रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रौज़ागांव से ई रिक्शा चालक दो सवारी बैठाकर जखौली गांव दो महिलाओं को छोड़ने जा रहा था।ई रिक्शा जैसे जैसे ही पटरंगा थाना क्षेत्र के मियां का पुरवा धमौरा मार्ग पर ग्राम बुलबुलपुर इंडियन गैस एजेंसी के सामने पहुंचा तभी सड़क पर लड़ रहे दो सांड लड़ते लड़ते ई रिक्शा से टकरा गए जिससे ई रिक्शा पलट गया जिसके नीचे एक व्यक्ति दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

ई रिक्शा के पलटते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल ई रिक्शा को उठाकर दबे व्यक्ति को बाहर निकाला और पटरंगा पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी मवई पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक कमलेश कुमार व एसआई राम करन अपने हमराहियों के साथ मौके पर जब पहुंचे तो ग्रामीण घायल को मवई सीएचसी लेकर जा चुके थे।इस सम्बंध में उपनिरीक्षक कमलेश कुमार सरोज ने बताया कि बुधवार की देर रात ई रिक्शा चालक रौज़ागांव से सवारी बैठाकर मवई चौराहा जा रहा था जिसमें बैठी दो महिलाओं को पहले पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव छोड़ने जा रहा था तभी मियां का पुरवा धमौरा मार्ग पर बुलबुलपुर गैस एजेंसी के पास दो सांड लड़ रहे थे जो ई रिक्शा से टकरा गए जिसमें रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलीलपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र इन्द्रजीत दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी मवई पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया ई रिक्शा चालक राम बहादुर पुत्र काशी राम ग्राम करौंदी थाना मवई व दो महिलाएं भी आंशिक रुप से घायल हुई हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

उड़ीसा रायगढ़ से कानपुर ले जा रहे 152 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

  प्रयुक्त वाहन (डीसीएम-ट्रक) में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर बड़े पैमाने पर करता था …