Breaking News

मीरजापुर-भूकंप आपदा पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं एन0डी0आर0एफ ने किया संयुक्त माक अभ्यास

मीरजापुर 15 सितम्बर 2023- जनपद में आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतू जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग, एन0सी0सी, एस0डी0आर0एफ एवं एन0डी0आर0एफ कि टीम द्वारा  आज लायन्स स्कूल, लालडिग्गी में स्कूल प्रशासन के सहयोग से भूकंप पर संयुक्त माक अभ्यास का आयोजन किया गया। एन0डी0आर0एफ-11 के उप महा निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एवं उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर0 बी0 गौतम कि 35 सदस्यीय एनडीआरएफ कि टीम ने समस्त विभागों से उपयुक्त समन्वय करते हुए माक अभ्यास में राहत एवं बचाव कार्य को संपन्न किया।
संयुक्त माक अभ्यास के दौरान भूकंप आपदा पर एक परिदृश्य को तैयार किया गया था, जिसमे लायन्स स्कूल, लालडिग्गी, मिर्जापुर के भवन का एक हिस्सा भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया था एवं 10 विद्यार्थियों के स्कूल भवन के अंदर फसे होने का प्रदर्शन किया गया। तदनुसार, स्कूल प्रधानाचार्य नीरज कुमार पांडेय द्वारा जिला ई0ओ0सी0 (इमर्जेंसी आपरेशन सेन्टर) को घटना के बारे में सूचित किया गया। तदोपरांत  जिला ई0ओ0सी0 द्वारा वायरलेस माध्यम से समस्त संबंधित विभाग एवं एन0डी0आर0एफ के नियंत्रण कक्ष को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम, अग्निशमन विभाग का दल, स्वास्थ्य विभाग का दल इत्यादि घटना स्थल पर पहुँच कर आपरेशन का बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए स माक अभ्यास में स्थानीय प्रशासन से घटना की सम्पूर्ण जानकारी लेकर एन0डी0आर0एफ एवं समस्त संबंध विभाग त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने विभिन्न प्रकार के रेस्क्यू इक्यूपमेन्टस का इस्तेमाल करते हुए राहत एवं बचाव आपरेशन शुरू कर दिया।
बचाव दल द्वारा होरिजेन्टल अप्रोच बनाकर आर0सी0सी0 की दीवाल, लोहे के दरवाजे, लकड़ी के दरवाजे तथा लोहे की खिड़की को काटकर संकीर्ण और तंग रास्ते से होकर, विभिन्न प्रकार के उपकरणों की मदद से बचावकर्मियों द्वारा जीवन रक्षक कौशल का प्रदर्शन करते हुये स्कूल भवन के अन्दर फंसे सभी पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एन0डी0आर0एफ, अग्निशमन विभाग, एस0डी0आर0एफ, एन0सी0सी एवं  अन्य विभागों द्वारा सभी पीड़ितों को अस्पताल पूर्व उपचार देने के बाद स्वास्थय विभाग के एम्बुलेन्ल से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सम्पूर्ण माक अभ्यास इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के दिशानिर्देशों के अनुसार इंसिडेंट कमांडर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल कि उपस्थिति एवं दिशा निर्देशों के अंतर्गत आयोजित किया गया। माक अभ्यास का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच में समन्वय बनाना, उपचारात्मक उपाय करना, संसाधनों की दक्षता की जांच करना, जिससे कि भूकंप आपदा के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए मानव जीवन को बचाया जा सके।
अभ्यास में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, नायाब तहसीलदार लालचंद्र राम, लायन्स स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार पांडेय, अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, एन0डी0आर0एफ से इंस्पेक्टर आर0बी0 गौतम एवं उनकी टीम, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ वीरेंद्र कुमार एवं उनकी टीम, एस0डी0आर0एफ0 से इंस्पेक्टर मोइनुद्दीन एवं उनकी टीम, एन0सी0सी से सूबेदार बलबहादुर छेत्री एवं उनकी टीम एवं स्कूल प्रशासन, इमर्जेंसी रेवेन्यू क्लर्क अनूप सांतुवाला, और स्थानीय लोगों ने माक अभ्यास में भाग लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …