Breaking News

अयोध्या में लता चौक पर मां सरस्वती की विशाल वीणा संगीत की साधना का प्रतीक बनेगी

 

पीएम मोदी का वीडियो संदेश

संगमरमर से बने 92 कमल लता जी को जीवन अवधि को दर्शाते हैं

मैं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करता हूं

लता जी से जुड़ी मेरी बहुत सी यादें हैं

जब भी उनसे बात होती थी उनकी वाणी की मधुर मिठास मुझे मंत्रमुग्ध कर देती थी

लता जी से जुड़ी सभी स्मृतियां हमें देश के प्रति कर्तव्यबोध का एहसाह कराएंगी

जब राम मंदिर निर्माण शुरू होने पर बात हुई थी तो उस दिन लता दीदी बहुत खुश थी

आज लता दीदी का नाम अयोध्या के साथ हमेशा के लिए जुड़ गया है

 

लता दीदी राम भगवान की आराधना करती थी, उनकी सबसे बड़ी आराधिका की यादों से अयोध्या को सजाया गया है

भव्य राम मंदिर की तस्वीरे पूरे देश को रोमांचित कर रहीं है

यह विकास का नया अध्याय है

यह चौक राम की पैड़ी और सरयू के समीप है,उनको श्रद्धांजलि देने के लिए इससे बेहतर स्थान नहीं हो सकता

लता दीदी हमेशा नागरिक कर्तव्यों को लेकर सजग रहीं उसी तरह ये चौक लोगों को कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा देगा

यह बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए भारत की संस्कृति को विश्व में पहुंचना हमारा दायित्व है

लता दीदी के स्वर युगों युगों तक देश के कण कण को जोड़ते रहेंगे

अयोध्या को भव्य बनाने की तयारी में हम सबको काम करना है, हर एक व्यक्ति को करना है जिसकी शुरूआत आज इस शुभ कार्य से हो रही है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …