Breaking News

खाद को लेकर लगी 3 किलोमीटर की काशतकार व महिलाओं की लाइन

 

पुलिस ,ग्राम सेवक मोजुदगी मे हुआ खाद वितरण

क्षैत्र मे 1590 यूरिया खाद की खेप पहुंची

बीगोद– कस्बे के क्षैत्रों मे 1590 यूरिया की खाद की खेप पहुंची जिससे पुलिस मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से खाद का वितरण किया।

सहायक कृषि अधिकारी नोडल मांडलगढ़ रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि शनिवार को शिव खाद बीज भंडार त्रिवेणी मैं 790 बैग यूरिया व चारभुजा ट्रेडर्स पर 450 बैग यूरिया व विशाल ट्रेडर्स बीगोद पर 450 बैग यूरिया के पहुंचे खाद की भनक लगते ही काश्तकार व महिलाओं की भीड़ उमड़ी जिस दौरान दो से 3 किलोमीटर की कतारें लग गई।

कृषि पर्यवेक्षक सत्यनारायण जाट ने बताया कि प्रत्येक काश्तकार को एक राशन व आधार कार्ड पर एक खाद का कट्टा यूरिया का वितरण शांतिपूर्ण तरीके से किया गया काश्तकार रामनिवास वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक राशन व आधार कार्ड पर एक युरिया खाद का कट्टा दिया जा रहा जो खेती के हिसाब से ऊंट के मुंह में जीरे की जैसे हैं सरकार को एक राशन व आधार कार्ड पर दो कट्टे यूरिया खाद के देने चाहिए ताकि कुछ हद तक राहत मिले।

(फोट़ो कैप्सन– खाद वितरण के दौरान लगी लंबी कतारें)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …