Breaking News

परम्परा को लेकर बच्चियों ने कलश दीप रखकर घर गीत गाये

 

बीगोद– कस्बे के क्षैत्रों मे पुरानी परम्परा को जीवित रखते हुए कार्तिक मास प्रराम्भ होने, नये धान, उज्जाली अमावस्या को रोशनी परिवर्तन करने, दीपावली के आवागमन को लेकर बच्चियां लोकगीत गाती।

इस दौरान सिर पर कलश मे प्रज्वलित दीप रखकर घर घर जाकर “आवरो आवरो सहलिया गुल्लीयो गांव चाला घर घर दीप जलाये हर घर खुशियां बांटे लाजे गुल्लीय का लोकगीत गाते हुये धान मांगते, पौराणिक लोक गीत गाते जिस दौरान घरो से महिलाओं द्वारा पैसा, मक्की, गेहूँ, उपहार के चीजें देते। यह लोकगीत परम्परा 15 दिन तक चलती इससे अभी भी गांवों में निभा रहे। इस दौरान लोकगीत गाती अनामिका सोनी, पार्थ सोनी, नव्या सोनी, कृष्णा सोनी, राम सोनी ,परी सोनी, पार्थिका सोनी
(फोटो कैप्सन- कार्तिक मास, नया धान, दीपावली को लेकर लोकगीत गाती बच्चियां) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …