Breaking News

ईद मिलादुन्नबी पर तीन दिवसीय नागोरी लाहौर का पोग्राम हुआ

 

इस दौरान मौलाना ने धर्म, इंसानियत, भाईचारे के बारे मे बताया

बीगोद– कस्बे पुराने पुलिस थाने नागोरी जमात खाने के पास मजिस्द के बहार तीन दिवसीय ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ।

जिस दौरान नागोरी मदरसे में रात्रि को प्रोग्राम रखा गया जिसमें मदरसे की लड़कियों को शिक्षा बढावा देना , धर्म , भाईचारे के बारे मे महत्वपूर्ण बातें बताइए जिसमें मुस्लिम समाज की महिलाओं को भी धर्म का बहुत अच्छा संदेश दिया।

इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद नौशाद साहब महिलाओं, लड़कियों की जिंदगी सही राह पर गुजारने, चलने का तरीका बताया इंसानियत निभाते हुए समाज मे धर्म के प्रति कार्य करने का संदेश दिया। ईद मिला दुबन्नी के तीसरे दिन रात्रि को 8 बजे से 1 बजे तक तकरीर का प्रोग्राम हुआ जिसमें कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया।

प्रोग्राम में बीगोद व बहार से आये ऊल्लामा ने धर्म, ईन्सानियत के बारे में बताया, शिक्षा पर जोर देकर शिक्षा को बढावा देने, भाईचारे जीवन व्यतीत करने, मोहम्मद साहब बताये संदेश इंगित करने, उनके बताए मार्ग पर चलने संदेश दिया।

इस दौरान यूपी के मुफ्ती अकिलुराहमान, देहली से मौलवी अब्दुरस्समद , हापुड़ से मुफ्ती मुस्तकीम सहाब, बीगोद मौलाना अब्दुल व्हाब, मुफ्ती नौशाद मौलाना,, हुजैफा दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नागोरी लोहरान जमात खाने के युवाओं

सद्दाम लोहार सोनू लोहार,,असलम लोहार,
इमरान लोहार,फुरकान कुचेरा,हकीम लोहार,
इरफान लोहार,,जाकिर लोहार,,सद्दीक लोहार,मुनाफ लोहार,अल्ताफ लोहार,, हैदर लोहार, सलीम लौहार, मौहम्मद हुसैन शहरी , महिलाएं आदि मौजूद थी ।
( फोटो कैप्सन– 1-मुफ्ती मौलवी सम्बोधित करते
2-तीन दिवसीय ईदमिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …