Breaking News

हस्ताक्षरित संदर्भित समझौता लागू नहीं होने पर ग्राम विकास अधिकारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल।
मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मंत्री के हस्ताक्षरित संदर्भित समझौता लागू नहीं होने पर भीनमाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारियों ने गुरुवार को स्थानीय पंचायत समिति के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

ग्राम विकास अधिकारियों के धरने पर बैठने पर पंचायतों में कामकाज ठप रहा। ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के दौरान आंदोलनरत ग्राम विकास अधिकारी संघ से 1 अक्टूबर 2021 को किए गए समझौते में 15 नवंबर तक मांगों पर सकारात्मक आदेश जारी करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया था उसके पश्चात निर्धारित समयावधि में आदेश जारी नहीं करने पर संगठन द्वारा महा दिसंबर में पुन आंदोलन किया गया जिसमें संगठन के साथ मंत्री के द्वारा समझौता करते हुए 30 दिन के भीतर मांगों पर आदेश जारी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया गया था। समझौते को 9 माह बीतने के बाद भी आदेश जारी नहीं होने पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री रघुवीर सिंह चौहान, संभाग मंत्री जाला राम विश्नोई, पूनमाराम विश्नोई, सावला राम सेन, सुरेश गोदारा, प्रमिला विश्नोई सहित कई ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …