Breaking News

बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर मे कोरोना पीडित को भर्ती कराने के नाम पर रिश्वत लेने वाला कर्मचारी मय रिश्वत के गिरफ्तार।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। दिनांक 30.04.2021 को वादी दिलीप कुमार सिंह पुत्र रामसिंह निवासी रामपुर खुर्द थाना गुलरिहा गोरखपुर द्वारा अपनी कोरोना पीडित मां को बीआरडी मेडिकल कालेज मे भर्ती कराने का प्रयास किया जा रहा था कोरोना वार्ड के सामने वार्ड ब्वाय प्रदीप चौहान पुत्र रामु चौहान निवासी जंगल छत्रधारी टोला मीरगंज थाना पिपराईच गोरखपुर तथा सिक्योरिटी गार्ड राहुल सिंह उर्फ गोलु सिंह द्वारा अस्पताल प्रशासन से सेटिंग कर भर्ती कराने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गयी  तथा वादी से  2 हजार रुपये एडवान्स  भी ले लिया गया व शेष पैसों की मांग भी की जाने लगी  तथा पीडिता को रिश्वत लेने के बाद भी भर्ती नही कराया गया  जिसके सम्बन्ध मे वादी के लिखित तहरीर के आधार पर  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/21 धारा  419,420,406, 188 भादवि व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व 56/58 आपदा प्रंबन्धन अधिनियम बनाम वार्ड ब्वाय प्रदीप चौहान पुत्र रामु चौहान निवासी जंगल छत्रधारी टोला मीरगंज थाना पिपराईच गोरखपुर पंजीकृत हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा द्वारा आज दिनांक 01.05.2021 को काफी प्रयास के बाद नामित अभियुक्त वार्ड ब्वाय बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर प्रदीप चौहान पुत्र रामु चौहान निवासी जंगल छत्रधारी टोला मीरगंज थाना पिपराईच गोरखपुर मय रिश्वत 2 हजार रुपये  के साथ गिरफ्तार किया गया ।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …