Breaking News

गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी पुलिस चौकी क्षेत्र के सरहरी गांव मे एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने चौपाल लगा कर सुनी समस्याएं,दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने बुद्धवार को पुलिस अधिकारी आप के द्वार कार्यक्रम के तहत गुलरिहा क्षेत्र के सरहरी मे चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निस्तारण का आश्वासन दिया।
चौपाल मे कुल बीस मामले आए जिसमे तीन मामले पुलिस से सम्बंधित था जब कि शेष मामले जमीन, आवास,पेंशन,शौचालय आदि से सम्बंधित था।एसएसपी ने पुलिस से सम्बंधित मामले को सरहरी पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिए वहीं जमीन, शौचालय,एवं आवास से जुड़े प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी के पास भेजने का आश्वासन दिया।सरहरी ग्राम सभा के टोला बनकटवा मे नवम्बर माह मे पुआल रखने को लेकर पटीदार की पिटाई से मृतक बबलू की पत्नी नेमन्ता ने आरोपित पट्टीदार पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की जिसपर एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सरहरी के बंदरहां टोला निवासी कुशा देवी ने पड़ोसी पर दीवार चला कर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाया तो कप्तान ने सरहरी पुलिस चौकी इंचार्ज को जांच कर निस्तारण कराने का निर्देश दिया।रंजन प्रजापति ने गांव के खलिहान पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए खाली कराने की मांग किया तो कप्तान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। सरहरी ग्राम प्रधान रंजू देवी, प्रधान प्रतिनिधि मोतीलाल गुप्ता,श्रीराम सिंह,हरीराम, रमेशचन्द्र आदि ने बताया कि गुलरिहा थाना जाने के लिए 20 किलोमीटर दूरी तय कर जाना पड़ता है,उन्होने सरहरी पुलिस चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाने की मांग किया तो कप्तान ने सरहरी पुलिस चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाने का आश्वासन भी दिया। उसके बाद कप्तान ने टीईटी पेपर लीक मामले के आरोपित जेल मे बंद सरहरी स्टेट राय अनूप प्रसाद के छावनी का निरीक्षण भी किया।उसके बाद सरहरी ग्राम सभा के दोनो मतदान केन्द्रों पर जाकर पानी, शौचालय आदि की स्थिति देखा तथा मतदान मे बाधा पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए सरहरी पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहां से वे सरहरी पुलिस चौकी पहुंच कर मेस,तथा आरक्षी कमरों तथा शौचालय आदि को देखा तथा सरहरी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बारी बारी से परिचय तथा पूर्व मे तैनाती के बारे मे विस्तार से जानकारी भी लिए।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …