Breaking News

क्षेत्र में दबदबा बनाने के उद्देश्य से बुलेट गाड़ियों में साइलेंसर के पीछे रबड़ लगा कर चलने वाले गाड़ियों की, की गई चेकिंग तथा निकलवाया गया रबड़

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।थानाराजघाट।डॉ0 विपिन टाडा* , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने व आगामी त्योहार दीपावली/छठ पूजा व यातायात व्यवस्था /ध्वनि प्रदूषण मुक्त बनाने” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व श्री सोनम कुमार , पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण में व श्री विमल कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व ध्वनि प्रदूषण मुक्त/शांति व्यवस्था स्थापित करने व अपराध की रोकथाम व त्यौहार दीपावली/छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत श्री रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना राजघाट जनपद गोरखपुर द्वारा मय फोर्स उ0नि0 शम्भू प्रसाद शाहनी, उ0नि0 विनोद कुमार, उ0नि0 उ0नि0 भागवत चौधरी, उ0नि0 पुरुषोत्तम आनन्द के साथ थाना क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिलो के साइलेंसर के पीछे रबड़ लगा कर आम जनमानस में दबदबा बनाने के उद्देश्य चलने वाले मोटरसाइकिल गाड़ियों की चेकिंग किया गया तथा बुलेट मोटरसाइकिल गाड़ियों के पीछे लगे रबड़ को निकलवाया गया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …