Breaking News

पूर्वांचल महासम्मेलन करके राईन बिरादरी ने करवाया अपनी ताकत का एहसास

उत्तर प्रदेश जमिअतुर राईन के प्रदेश महासचिव शमशाद आलम राईन ने संगठन को मजबूत करने में की है कड़ी मेहनत

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश जमिअतुर राईन जो पिछले कई सालों से राईन बिरादरी के हक और हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ती चली आ रही है लेकिन अभी तक इस बिरादरी को किसी भी पार्टी ने वो अहमियत नही दिया जिसकी राईन बिरादरी हक़दार है यही वजह है कि अब जमिअतुर राईन आरपार की लड़ाई विधानसभा 2022 के चुनाव में करने के मूड में नज़र आ रही है उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में
जमिअतुर राईन उत्तर प्रदेश के बैनर तले पूर्वांचल क्षेत्र का महासम्मेलन मुस्तफाबाद में हाजी रिजवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। महासम्मेलन के जरिये जमिअतुर राईन ने उत्तर प्रदेश की बड़ी पार्टीयो को अपनी ताकत दिखाने और विधानसभा चुनाव में उनके वोट से जीत हासिल करने वालो का समीकरण बिगाड़ने का भी संकेत दे दिया।
पूर्वांचल महासम्मेलन की शुरुआत कार्यकारी समिति के अध्यक्ष अतीक अहमद राईन ने मुख्य अतिथि ऑल इंडिया जमिअतुर राईन के सदर अब्दुस सलाम राईन एडवोकेट को माला पहना कर मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया तथा अतीक अहमद राईन को ऑल इंडिया जमीअत उर राईन की तरफ से राईन रत्न अवार्ड एवं प्रदेश टीम की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक पहेलवान ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश जमिअतुर राईन के सदर मोहम्मद सिद्दीक पहलवान को भी माला पहना कर एवंमोमेंटो और बुके देकर स्वागत किया गया वहीँ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कमर राईन ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सियासत में राईन बिरादरी के लोगो को भी उनकी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। फ़िर जमीयत के संगठन मंत्री अल्ताफ हुसैन राईन ने माइक समभांलते हुए सभी ओहदेदारों को बोलने का मौका दिया जहां उत्तर प्रदेश जमिअतुर राईन के प्रदेश महासचिव शमशाद आलम राईन लगातार इस संगठन को पहचान दिलाने के लिए पिछले कई महीने से कड़ी मेहनत कर रहे है संगठन के विस्तार और पदाधिकारियों की नियुक्तियों के लिए प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा किया संगठन में लोगो को जोड़ा मंडल अध्यक्षों का चयन किया उसी का नतीजा रहा कि गाजीपुर में हुए महासम्मेलन में हज़ारो की तादाद में प्रदेश भर से राईन बिरादरी के लोग पहुचे थे अपने सम्बोधन में शमशाद आलम राईन ने कहा कि आजादी से लेकर अबतक तमाम राजनीतिक दलों ने सिर्फ राईन बिरादरी के वोट से सत्ता का सुख भोगा है किसी भी पार्टी ने हमारी बिरादरी के बारे में कुछ नही किया न ही कही कोई हिस्सेदारी दी लेकिन अब राईन समाज के लोग जागरूक और पढ़े लिखे हो गए है अब हमको अपना फैसला लेना आ गया है इस लिए आगामी विधानसभा चुनाव में जो पार्टी राईन बिरादरी के हक़ और हुक़ूक़ की बात करेगें हमे भी हिस्सेदारी देगी राईन बिरादरी उसी को अपना समर्थन देगी। बिरादरी के हमेसा शोषण हुआ है इस लिए मेरी राईन बिरादरी के लोगो से अपील है कि अपने बच्चों के प्रमाण पत्र में राईन शब्द जरूर लिखवाए ताकि हम अपनी सरकार को यह पहचान करा सके कि हमारी तादाद ओबीसी मुसलमानों की सभी जातियों की आबादी में देश में सबसे अधिक है। इसी क्रम में शमशाद जी ने अतीक राईन को गाज़ीपुर से राईन समाज का विधायक उम्मीदवार के लिए प्रस्ताव भी रख दिया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …