Breaking News

जिला महराजगंज केआधा दर्जन गांवों में सौ एकड़ से अधिक गेहूं जलकर राख,जलाती हुयी धूप और तेज हवाओं के बीच आग लगने की घटनाएं जारी

Ibn24×7news
महराजगंज
जनपद महराजगंज में शनिवार को भी आग लगने से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। सदर क्षेत्र के कृतपिपरा से उठी आग कई गांवों के सिवान में खड़ी फसल को जलाते हुए शिकारपुर तक पहुंच गयीं जिसमे आग से आबादी को बचाने के लिए घंटों मशक्कत हुई। फुलवरिया गांव में तो लोगों ने भरे गैस सिलेंडर को पोखरे में फेंक दिया। इस दौरान आग ने सौ एकड़ अधिक गेहूं की फसल को राख कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तपती धूप व पछुआ हवाओं के बीच कृत पिपरा, गिदहा व फुलवरिया के लोग गेहूं की फसल कटवा रहे थे। सिवान में कंबाइन मशीनों से कटाई चल रही थी। इसी बीच अचानक कृत पिपरा गांव के दक्षिणी सिवान में धुंआ देखकर लोगों के हाथ-पांव फूल गये तथा कुछ ही पल में आग धधकने लगी और कृत पिपरा व गिदहा के सिवान में गेहूं की फसलें जलने लगीं। आग के गांव में घुसने की आशंका को भाँपकर लोग अपने जरूरी सामानों व पशुओं के साथ बाहर भागने लगे। कृतपिपरा सिवार से उठी आग देखते ही देखते गिदहा, फुलवरिया, बरवा विद्यापति व दरौली के सिवान को जलाते हुए शिकारपुर, भिस्वा के पश्चिमी सिवान को अपनी जद में ले ली। एक तरफ लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तब तक दूसरी तरफ आग धधकने लगती। लोग अपने गैस सिलेंडर को तालाबों या पास के गड्ढों में फेंक बाकी सामान को सुरक्षित करने में हलकान रहे। मौके पर सदर सीओ अजय सिंह चौहान व एफएसओ सहित फायर सर्विस की टीम बचाव कार्य में जुटी रही।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …