Breaking News

होमगार्ड ने पेश की ईमादारी की मिशाल।

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसपी ट्रैफिक ने होमगार्ड को अंगवस्त्र और ट्राफी देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर इंसान दौलत से सब कुछ खरीद सकता है लेकिन दौलत से सम्मान नही खरीदा जा सकता है सम्मान पाने के लिए इंसान को ऐसा काम करना होता है जिसकी तारीफ पूरा समाज करे आज यातायात पुलिस के एक होमगार्ड को जब अपने अधिकारी के हाथो अंग वस्त्र और ट्राफी देकर सैकड़ो लोगो के सामने सम्मानित किया गया तो उस होमगार्ड की आंखे नम हो गई उसकी नम आंखों में खुशी साफ देखी जा सकती थी पूरा मामला यातायात पुलिस में तैनात होमगार्ड चंदन कुमार का है चंदन कुमार यातायात पुलिस में होमगार्ड है चंदन कुमार की ड्यूटी ट्रांसपोर्टनगर चौराहे पर लगी थी चंदन कुमार को सड़क पर एक लेडीज पर्स गिरा हुआ मिला चंदन कुमार ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक यातायात रामसेवक गौतम की दी आज पुलिस अधीक्षक यातायात ने अपने कार्यालय पर होमगार्ड चंदन कुमार को बुला कर सभी पुलिसकर्मियों के सामने अंग वस्त्र और ट्राफी देकर सम्मनित किया मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम ने कहा की चंदन कुमार होमगार्ड के पद पर तैनात है इनको एक लेडीज पर्स मिला इन्होंने उस पर्स को ईमानदारी से लाकर दे दिया जब उस पर्स को खोला गया तो उसमे एक पीली धातु की चेन एक माला दो सौ नगद रुपये और कुछ सिक्के थे होमगार्ड के जवान ने अपनी ईमानदारी का सबूत दिया हम सब इसकी ईमादारी से बहुत खुश है और इनको आज सम्मानित किया गया है साथ ही जिस किसी का भी पर्स है वो यातायात कार्यालय पर आकर अपना पर्स ले सकता है इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात जगतराम कन्नौजिया टीआई अख्तियार अहमद अंसारी टीआई सुनील कुमार सिन्हाल सहित तमाम यातायात पोलोकरकर्मी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …