Breaking News

सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में टॉयकाथन 2021 का ग्रैंड फिनाले 22 से 24 जून तक आयोजित ।

रिपोर्ट मु. अनस

गोरखपुर। सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नवाचार परिषद तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा स्वदेशी खिलौने उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए टॉयकाथन 2021 कार्यक्रम को आयोजित करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। टॉयकाथन में देश के विभिन्न भागों से कुल 25 टीमें प्रतिभाग करेंगी। ज्ञात हो कि टॉयकाथन 2021 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलौने उद्योग में वोकल फॉर लोकल विचार को ध्यान में रखते हुए खिलौने के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस टॉयकाथन को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के साथ ही साथ पांच और मंत्रालय जैसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सूचना और प्रसारण मंत्रालय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय तथा कपड़ा मंत्रालय साथ मिलकर आयोजित कर रहे हैं । शिक्षा मंत्रालय की नवाचार इकाई और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद  टॉय काथन 2021 के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रही हैं । अंतर मंत्रालयी टॉयकाथन आयोजित करने का उद्देश्य नये और नवाचार युक्त खिलौने का सृजन एवं विकास है जो स्वदेशी तकनीकि व पदार्थों से बने हो और सस्ते सुरक्षित तथा पर्यावरण के  अनुकूल हो तथा साथ ही साथ उच्च गुणवत्ता के हो जो कि भारतीय और विश्व  बाजार दोनों का मुकाबला कर सकें।ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन दिनांक 22 जून 2021 को प्रातः 8 बजे सेंट एंड्रयूज कॉलेज महाविद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से संपन्न होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जैव तकनीकी विभाग के प्रोफेसर दिनेश यादव उपस्थित रहेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के यशस्वी प्राचार्य रेवरेंड प्रोफेसर जे के लाल करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन समन्वयक डॉ एस  डोमिनिक राजकुमार डॉ हरिओम गुप्ता तथा डॉ जे के पांडेय के नेतृत्व में होगा ।इसमें कमेटी के अन्य सदस्य डॉ ई सी  दास डॉ अमित  मसीह डॉ श्रीमती निधि लाल डॉ दीपक सिंह तथा डॉ अनुग्रह तिवारी भी मौजूद रहेंगे।यह जानकारी आयोजन के मुख्य समन्वयक डॉ एस डोमिनिक राजकुमार ने दी।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …